ट्रैविस जाफरी को जब धर्मेंद्र के बारे में पता चला तो वो शूटिंग के दौरान मुंह तक नहीं खोल सके

ट्रैविस जाफरी को जब धर्मेंद्र के बारे में पता चला तो वो शूटिंग के दौरान मुंह तक नहीं खोल सके , हॉलीवुड ब्लाकबस्टर फिल्म पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन-डेडमैंन टेल नो टेल्स में अभिनय कर चुके ऑस्ट्रेलियाई अभिनेता ट्रैविस जाफरी इन दिनो एक बॉलीवुड सुपरस्टार के फैन हैं। जनाब ये फैन कोई और नहीं बॉलीवुड के ही मैन धर्मेन्द्र हैं।
ट्रैविस अपनी इंटरनेशनल शार्ट मूवी ड्रीम कैचर की शूटिंग के लिए भारत आये हुए हैं। यहां उन्होंने बताया कि धर्मेन्द्र के साथ काम करने का उनका अनुभव शानदार रहा है। यहां आने से पहले मुझे धर्मेन्द्र की लोकप्रियता के बारे में पता नही था। जैफरी ने कहा- मैंने उनका नाम गूगल किया। जहां से मुझे पता चला कि वो एक लेजेंड हैं। मैंने सोचा कि उनकी फिल्म देखूं लेकिन फिर सोचा कि मैं उनके सामने नर्वस हो जाउंगा। शूटिंग के दौरान उनकी एक झलक पाने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी और भीड़ पर काबू पाने के लिए क्रू मेंबर को काफी मशक्कत करनी पड़ी। ट्रैविस ने कहा की धर्मेन्द्र में गजब की ऊर्जा है इस उम्र में भी वो काम कर रहे हैं। ये कमाल की बात है और उनके काम को देखकर मैं उनका फैन हो गया हूं।
20 मिनट की फिल्म को दिल्ली में शूट किया गया है। अगला शेड्यूल मुंबई में शूट होगा। यह एक लव स्टोरी है जिसमें दिखाया गया है कि 2 लोगों के रिलेशनशिप में तकनीक किस तरह का किरदार निभाती है। यह जैफरी की पहली भारत यात्रा थी। वो भारतीय कास्ट और क्रू के डेडिकेशन से काफी खुश हैं। अपने अनुभव के बारे में जैफरी ने कहा-यह मेरे लिए सम्मान और सौभाग्य की बात है कि मुझे इतने खूबसूरत देश में शूट करने का मौका मिला। यह मेरे लिए असाधारण अनुभव है। मैं दोबारा यहां वापस आने की तरफ ध्यान दे रहा हूं। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि बॉलीवुड काफी तेज है। ड्रीम कैचर एक भारतीय-ऑस्ट्रेलियन प्रोजेक्ट है। यह ऑस्ट्रेलिया बेस्ड प्रोड्यूसर ऋषि राज फिल्म्स और किनोपटिकॉन प्रोड्क्शन के बैनर तले बन रही है।
ट्रेविस ने कहा की भारत की यह उनकी पहली यात्रा है यहां पर काफी गर्मी है लेकिन उनका यहां पर अच्छी तरह से ख्याल रखा जा रहा है। यहां फिल्म की शूटिंग ऑस्ट्रेलिया से काफी अलग है क्योंकि यहां सेट पर बहुत भीड़ होती है। संतोष शिवम् के डायरेक्शन में बन रही ड्रीम कैचर एक इंटरनेशनल शार्ट मूवी है। जिसे भारत और ऑस्ट्रेलिया के फिल्मकारो के सहयोग से बनाया जा रहा है। फिल्म में ट्रैविस और धर्मेन्द्र के साथ ऑस्ट्रेलियाई मॉडल और 2016 में मिस वर्ल्ड फिजी रही पूजा प्रियंका लीड रोल में हैं। फिल्म की शूटिंग गुरुग्राम में चल रही है। डायरेक्टर संतोष ने कहा कि इस इंटरनेशनल फिल्म को 2018 में ऑस्कर अवार्ड में भेजा जायेगा। फिल्म की कहानी आज के दौर के युवाओं के सपने पर केंद्रित है।
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।