जी टीवी का नया धारावाहिक ‘भूतू’ , जिसमें भूत आपको हंसाएगा, डराएगा नहीं

जी टीवी का नया धारावाहिक ‘भूतू’ , जिसमें भूत आपको हंसाएगा, डराएगा नहीं , जी टीवी का नया धारावाहिक ‘भूतू’ ऐसा सीरियल है जो आपको हंसायेगा भी और इमोशन्स का ड्रामा भी होगा। धारावाहिक श्री वेंकटेश फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा निर्मित और अनुपम हरि द्वारा निर्देशित है। ‘भूतू’ का 21 अगस्त से 06:30 बजे जी.टीवी पर प्रसारण शुरू होगा।
कहानी पांच वर्षीय निर्दोष भूत ‘भूतू’ के आसपास घूमती है, जो अर्शिया मुखर्जी द्वारा निभाई है । वो इस बात को नहीं जानती कि अब वो भूत है। वो खुद को इंसान ही समझती है। लेकिन वो इस बात को नहीं समझ पाती कि वो लोगों को दिखाई क्यों नहीं देती हैं।
ये सीरियल जीटीवी बांग्ला पर टेलीकास्ट हो चुका है अब इसकी हिन्दी में दोबारा से शूट किया गया है और कहानी में कुछ नहीं बातें भी जोड़ी गई हैं जो दर्शकों को अपनी ओर खींचेगी।
इस कहानी को सहाना दत्ता ने गढ़ा है वह कहानी का लेखक भी है। यह कहानी एक दोस्ताना लड़की भूत के आसपास घूमती है, ‘भूतू’ जो हमेशा दूसरों की मदद करने की कोशिश करती है। मदद के चक्कर में हमेशा कुछ ना कुछ गड़बड़ होती रहती है। यह चरित्र कैस्पर फ्रेंडली भूत पर आधारित है।
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।