यामी गौतम आयी नजर कॉस्मोपॉलिटन इंडिया मैगज़ीन के फरवरी इशू के कवर पेज पर

यामी गौतम हमेशा ही अपनी नेचुरल ब्यूटी से सबको अपनी और आकर्षित करती है। उन्होंने अपनी गुड लुक्स और सुन्दर स्माइल से करोड़ो लोगों के दिलो में अपनी जगह बनायीं है। अब वह कॉस्मोपॉलिटन मैगज़ीन के फरवरी इशू के कवर पेज पर आयी नजर।
कवर पेज शेयर करते हुए यामी गौतम ने लिखा, “ब्रीज़िंग इंटो फरवरी विथ कॉस्मो इंडिया।”
इस कवर पेज पर यामी गौतम बहुत खूबसूरत लग रही है और उन्होंने इस इशू में इंडियन सिनेमा के भविष्य के बारे में और वह कैसे ज़िन्दगी जीना चाहती है उसके बारे में खुलकर बात की है।
बॉलीवुड में आने से पहले यामी ने कन्नड़, पंजाबी और तेलुगु फिल्मो में काम किया है। साल 2012 में उन्होंने विक्की डोनर फिल्म के साथ बॉलीवुड में कदम रखा और तब से अब तक उन्होंने कई अच्छी पर्फॉर्मन्सेस से सबका दिल जीता है।
वर्कफ्रोंट पर, अब वह फिल्म भूत पुलिस में नजर आने वाली है जिसमे उनके साथ सैफ अली खान, अर्जुन कपूर और जैकलिन फर्नांडेस नजर आएँगी। फिल्म को पवन किरपलानी ने डायरेक्ट किया है और रमेश तौरानी और अक्षय पूरी ने प्रोडूस।
इसके साथ साथ यामी गौतम एक थ्रिलर फिल्म ‘अ थर्सडे’ में भी नजर आएँगी जिसमे वह एक प्ले स्कूल की टीचर के रोल में दिखेंगे। यह फिल्म बहज़ाद खम्बाटा डायरेक्ट करेंगे और यह फिल्म सीधा डिजिटल प्लेटफार्म पर रिलीज़ होगी।
Source – News Helpline
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।