शाहिद कपूर ने पहनाया श्रद्धा शशिधर को ताज

शाहिद कपूर ने पहनाया श्रद्धा शशिधर को पहनाया ताज , यामाहा फसिनो मिस डीवा और मिस यूनिवर्स इंडिया 2017 का शानदार तरीके से समापन किया गया। इस इवेंट पर शाहिद कपूर, लारा दत्ता और राजकुमार राव सभी को जमकर एंटरटेन करते हुए नजर आए।
वहीं कृति सनॉन ने यहां अपना शानदार परफॉरमेंस दिया। मुंबई का सहारा स्टार होटल में आयोजित इस इवेंट पर शाहिद ने विजेता बनी श्रद्धा शशिधर को मिस यूनिवर्स इंडिया 2017 का ताज पहनाया।
वहीं इस प्रतियोगिता में मिस पेड़ेंन ओंग्मु नामग्याल मिस डीवा सुप्रानेशनल 2017 से सम्मानित की गई और अपेक्षा पोरवाल मिस डीवा 2017 की सेकंड रनर-अप बनीं।
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।