वरुण धवन और नीतू कपूर की रिपोर्ट आयीं कोरोना पॉजिटिव

वरुण धवन और एक्ट्रेस नीतू कपूर अपनी अपकमिंग फिल्म “जुग जुग जियो” की शूटिंग चंडीगढ़ में कर रहे थे, और अब खबरें आ रही है कि वरुण और नीतू दोनों ही कोरोना पॉजिटिव पाएं गए है।
फिल्म जुग जुग जियो की टीम में तीन लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयीं है। खबरें आ रहीं थी कि अनिल कपूर भी कोरोना से संक्रमित हैं, हालांकि उन्होंने ट्वीट कर यह साफ कर दिया कि उनकी रिपोर्ट कोरोना निगेटिव आयीं है।
अनिल कपूर के अलावा कियारा आडवाणी और प्राजकता कोली की भी रिपोर्ट कोरोना निगेटिव ही आयीं है। साथ ही यह भी बात सामने आ रहीं हैं कि फिल्म के डायरेक्टर भी कोरोना पॉजिटिव पाएं गए है। सेट पर तीन लोगों के कोरोना पॉजिटिव पाएं जाने पर फिल्म की शूटिंग कुछ दिनों के लिए रोक दी गई है।
वरुण और नीतू की कोरोना पॉजिटिव आने की खबर वायरल होतें ही फैंस सोशल मीडिया पर अनिल कपूर के भी कोरोनरी पॉजिटिव आने की अफवाहों पर अपनी चिंता जता रहे थे। उड़ रही अफवाहों को साफ करते हुए अनिल कपूर ने ट्वीट कर लिखा, “कोविद-19 टेस्ट की रिपोर्ट निगेटिव आयीं है। आप सबके गुड विशेज और प्यार के लिए धन्यवाद।”
वही एक्ट्रेस प्राजकता कोली ने भी फैंस के बीच कोविद-19 की रिपोर्ट निगेटिव आने की खबर को शेयर करते हुए लिखा, “आर लोगों के प्यार और कंसर्न के लिए शुक्रिया, मेरा कोविद टेस्ट रिजल्ट निगेटिव आया है और मैं पूरी तरह ठीक हूं। आप सबके प्यार से मेरा दिल खुशियों से भर गया।”
आपको बता दे कि एक्ट्रेस नीतू कपूर काफी लंबे समय बाद बॉलीवुड में वापसी कर रहीं हैं और इसके लिए वो काफी एक्साइटेड भी है। नीतू ने फिल्म की शूटिंग शुरू करने से पहले फिल्म को लेकर अपनी उत्सुकता सोशल मीडिया पर जाहिर भी की थी।
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।