हेट स्टोरी 4 के इस हॉट सीक्वेन्स को शूट करते वक्त उर्वशी रौतेला को आ गई चोट

हेट स्टोरी 4 के इस हॉट सीक्वेन्स को शूट करते वक्त उर्वशी रौतेला को आ गई चोट , फिल्म हेट स्टोरी 4 के सेट से बड़ा खबर सामने आ रही हैं। खबर के मुताबिक, सेट पर उर्वशी रौतेला के साथ हादसा हो गया हैं। जिसके बाद उनके पैरों में चोट लग गई हैं। दरअसल, उर्वशी फिल्म के लिए एक सॉन्ग शूट कर रही थीं। इस सॉन्ग की शूटिंग के दौरान अचानक उनके पैरों में गंभीर चोट लगी और उनका पैरों जख्मी हो गया।
चोट की वजह से उर्वशी के पैरों में सूज भी आ गई है और खून भी निकल रहा है। जख्मी होने के बाद सेट पर तुरंत डॉक्टर को बुलाया गया जिसके बाद डॉक्टर ने उर्वशी को कुछ दिनों पर आराम करने की सलाह डी हैं। डॉक्टर की सलाह के बाद फिल्म मेकर्स ने भी उर्वशी को कुछ दिनों तक आराम करने को कहा। लेकिन उन्होंने आराम करने से साफ़ मना करते हुए, अपनी आगे की रिहर्सल्स जारी रखी।
उर्वशी ने दिए इंटरव्यू में कहा हैं कि, ‘मुझे डांस करना बहुत पसंद हैं, साथ ही डांस से काफी लगाव भी हैं। इसी लगाव के चलते पैर जख्मी होने के बावजूद भी मैं अपने आपको डांस करने से नहीं रोक पाई। सिर्फ डांसिंग ही नहीं बल्कि एक्टिंग करना भी मेरा पैशन है। मेरे और इनके बीच कोई भी आए मुझे पसंद नहीं है।
उर्वशी ने जिस तरह काम के प्रति अपना जज्बे दिखाया उससे ना सिर्फ फिल्म मेकर्स बल्कि सभी क्रू मेंबर्स भी हैरान हो गए। बता दें, उर्वशी इनदिनों लंदन में शूट कर रही हैं। पहले तीन पार्ट्स की सफलता के बाद हेट स्टोरी के मेकर्स ने चौथे पार्ट्स पर काम शुरू किया है। फिल्म का निर्देशन विशाल पंड्या कर रहे है। इस फिल्म के जरिए पंजाबी फिल्मों की पोपुलर एक्ट्रेस इहाना ढिल्लन बॉलीवुड में अपना फ़िल्मी करिअर की शुरुआत करने जा रही हैं।
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।