ट्विंकल खन्ना के सामने उनकी किसिंग सीन की वीडियो चला देता है उनका बेटा!
ट्विंकल खन्ना के सामने उनकी किसिंग सीन की वीडियो चला देता है उनका बेटा! बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना दोनों अपने सेंस ऑफ ह्यूमर के लिए जाने जाते हैं। अब ऐसा लगता है कि यह गुण उनके बेटे आरव में भी आ चुका है।
हाल ही में अपने छोटे से एक्टिंग करियर और अब प्रोड्यूसर, ब्लॉगर और होममेकर के रोल के बारे में बात करने के दौरान ट्विंकल ने उस प्रैंक की बात की जो उनके बेटे ने उनके साथ किया।
उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया, ‘मुझे अच्छा नहीं लगता कि मेरे बच्चे मेरी फिल्में देखें और मेरा बेटा तो बहुत शरारती है। वह 1996 में आई मेरी फिल्म जान की वह क्लिप बार-बार चलाता है जिसमें मैं एक आदमी के सीने के आसपास किस करती हूं। मेरे एक बर्थडे पर तो उसने इसका बाकायदा कोलाज बनाया था।’
अक्षय से अपनी राय और सोचने प्रक्रियाएं अलग होने को लेकर ट्विंकल कहती हैं, ‘हमारी सोशल, पॉलिटिकल विचारधाराएं अलग-अलग हैं। इंट्रेस्ट्रिंग यह है कि शुरुआती कुछ वर्षों के बाद हमने एक-दूसरे को बदलने की कोशिश को छोड़ दिया और एक-दूसरे से सीखना शुरू कर दिया। शादियां उस वक्त फेल हो जाती हैं जब आप दूसरे को अपनी तरह बनाने की कोशिश करने लगते हैं। यह संभव नहीं है।’
जब फिल्मों के सेट का कोई मजेदार किस्सा पूछा गया तो ट्विंकल ने बताया, ‘मेरे एक को-ऐक्टर थे जिन्होंने शूट कैंसल कर दिया। उन्होंने अगले दिन मुझे यह बताने के लिए कॉल किया कि उनकी तबीयत ठीक नहीं है क्योंकि उनके गर्भाशय में दिक्कत है (हंसती हैं)। मैं उसके बाद कुछ कहने की स्थिति में नहीं थी।’
ट्विंकल ने आगे बताया, ‘उन को-ऐक्टर को हमेशा अजीबो-गरीब प्रॉब्लम होती है। एक बार हम स्विटजरलैंड में शूटिंग कर रहे थे और पैकअप के बाद उन्होंने कहा कि उनका कान सुन्न हो गया है और डॉक्टर खुश थे कि उन्होंने खुद को समय से चेक कर लिया वरना उनके दिमाग में समस्या हो जाती। मैंने उस समय सोचा कि यह सच में नहीं हो सकता। मेरे साथ कई ऐसी स्टोरीज हैं लेकिन मुझे उनके बारे में लिखना अच्छा नहीं लगता।’
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमेंTwitterपर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।