सेक्स चेंज करवा चुके गौरव अरोड़ा ने बिकनी पहनकर कर दिया धमाका

सेक्स चेंज करवा चुके गौरव अरोड़ा ने बिकनी पहनकर कर दिया धमाका , चैनल एमटीवी का रियालिटी शो ‘India’s Next Top Model 3’ इस शनिवार शुरू हो चुका है। इस शो को मलाइका अरोड़ा, मिलिंद सोमण, नीरज गाबा, डब्बू रतनानी और अनुषा दांडेकर जज कर रहे हैं। इस शो के जरिए 16 कंटेस्टेंट्स में से नेक्स्ट टॉप मॉडल की खोज की जाएगी। इन कंटेस्टेंट्स में ‘स्प्लिट्सविला’ सीजन 8 के एक्स-कंटेस्टेंट गौरव अरोड़ा यानी गौरी अरोड़ा भी शामिल हुए हैं।

राउंड के बाद इन्होंने शो के जजेज को बताया कि ये बतौर डर्मेटोलॉजिस्ट दिल्ली में प्रैक्टिस कर रहे हैं और इन्होंने अपनी मेल बॉडी को फीमेल बॉडी में ट्रांसफॉर्म करवाया है। ये सच्चाई जानकार जजेस शॉक्ड रह गए थे। इतना ही नहीं, मलाइका ने गौरी को उनके इस फैसले के लिए एप्रिशिएट भी किया, जिसके बाद वह स्टेज पर ही इमोशनल हो गए।

बता दें कि सैक्स चेंज सर्जरी करवा चुके गौरव को इस शो में दिल्ली की नॉर्मल लड़की की तरह इंट्रोड्यूस किया गया था। इसके बाद शो में बिकिनी राउंड होना था, जिसमें इन्होंने ब्लैक बिकिनी में बहुत ही कॉन्फिडेंस के साथ रैम्प वॉक किया। हालांकि, इस दौरान इन्होंने अपनी कमर को रैप कर लिया था।

मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।

You might also like