प्रोमिसिंग ट्रेलर हाज़िर है, नाम शबाना का, देखिए वीडियो

प्रोमिसिंग ट्रेलर हाज़िर है, नाम शबाना का, देखिए वीडियो , तापसी पन्नू और अक्षय कुमार स्टारर नाम शबाना एक एक्शन थ्रिलर फ़िल्म है जिसके लिए तापसी क्या-क्या कर रही है आपको अंदाज़ा भी नहीं होगा। कुछ समय पहले ही पोस्टर सामने आया था जो की काफ़ी प्रोमिसिंग था।
नाम शबाना शिवम नायर डायरेक्ट और नीरज पाण्डेय प्रोड्यूस कर रहें हैं। यह फ़िल्म 31 मार्च 2017 को रिलीज़ होगी जो कि इंडिया की पहली स्पिन-ऑफ मूवी बताई जा रही है। फ़िल्म बेबी से तापसी के करेक्टर को यहां डिटेल में बताया जाएगा और वो भी एक मजेदार एक्शन से भरपूर कहानी के साथ।
अब बारी है ट्रेलर की, है न? मगर, उससे पहले देखिये निर्माताओं द्वारा रिविल किया गया यह वीडियो जहां आपको फ़िल्म के पीछे तापसी की मेहनत दिखाई देगी जो ट्रेलर के लिए आपकी एक्साइटमेंट को और बढ़ा देगी। इस वीडियो में तापसी मिक्स मार्शल आर्ट और बेहतरीन एक्शन करते हुए दिखाई देंगी और इसे देखने के बाद आप कहेंगे, Wow!
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।