© 2015 - 2019 Gossipganj. All Rights Reserved.
अमूल ने भी बेहद खास अंदाज में प्रिया प्रकाश को दी शुभकामनाएं, सिर्फ एक विडियो की वजह से रातभर में ही सोशल मीडिया की सनसनी बन गईं प्रिया प्रकाश वारियर को लेकर कई तरह के मीम बन चुके हैं। अब जानी मानी फूड प्रॉडक्ट कंपनी अमूल ने भी बेहद खास अंदाज में प्रिया का इस्तेमाल किया है। अमूल ने अपने पोस्टर में प्रिया को ‘अमूल गर्ल’ के तौर पर दिखाया है।
अमूल के ऑफिशल ट्विटर और फेसबुक अकाउंट से पोस्ट किए गए पोस्टर में स्कूल ड्रेस में प्रिया प्रकाश वारियर का कार्टून अमूल गर्ल के तौर पर बना हुआ है। इस कार्टून में ‘आंख मारने’ वाले एक्सप्रेशन के साथ प्रिया ने हाथ में ब्रेड-बटर पकड़ा हुआ है। इस पोस्टर के साथ अमूल ने ‘विंक ऑल, विंक ऑल, लिटिल स्टार!’ की टैगलाइन दी है।
#Amul Topical: The overnight internet sensation! pic.twitter.com/m19LrrGPov
— Amul.coop (@Amul_Coop) February 16, 2018
आपको बता दें कि प्रिया प्रकाश की मलयालम फिल्म ‘ओरू अडार लव’ 3 मार्च, 2018 को रिलीज होगी। इसी फिल्म का गाना ‘मानिका मलयारा पूवी’ हाल ही में रिलीज हुआ है। इस गाने का विडियो सामने आने के बाद प्रिया सोशल मीडिया पर छा गईं। आलम यह रहा कि इंस्टाग्राम पर प्रिया के फॉलोअर्स की संख्या में जैसे बाढ़ सी आ गई। प्रिया अभी केवल 18 साल की हैं और त्रिशूर के विमला कॉलेज में बी. कॉम फर्स्ट इयर की छात्रा हैं। अपनी डेब्यू फिल्म में भी वह एक स्टूडेंट का किरदार ही निभा रही हैं।
वहीं खबर है कि अपनी डेब्यू फिल्म ‘ओरु अदार लव’ की रिलीज से पहले ही पॉपुलैरिटी हासिल कर चुकी प्रिया को कई निर्देशक फिल्म के ऑफर दे रहे हैं। खबर है कि एक्टर निखिल सिद्धार्थ की अपकमिंग मूवी के लिए मेकर्स ने बतौर एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश को अप्रोच किया है। कहा जा रहा है कि इस रोल के लिए प्रिया ने 2 करोड़ रुपये की मांग की है। हाल ही एक इंटरव्यू में प्रिया ने बताया था कि बॉलीवुड को ‘पिंक’ (2016) जैसी उम्दा फिल्म देने वाले निर्देशक अनिरुद्ध रॉय चौधरी ने भी उन्हें हिंदी फिल्म का ऑफर दिया है