© 2015 - 2019 Gossipganj. All Rights Reserved.
दिशा पटानी की ये तस्वीर देखकर आप उन्हें पहचान नहीं पाएंगे! सोशल मीडिया पर बागी 2′ की एक्ट्रेस दिशा पटानी का बोल्ड अंदाज फैन्स को काफी पसंद आता है। चाहे फोटोशूट हो या वेकेशन्स दिशा सोशल मीडिया पर अपनी बोल्ड फोटोज शेयर करने से कभी नहीं झिझकती हैं। लेकिन अब दिशा की पुरानी फोटो वायरल हो रही है। इस फोटो को देखकर दिशा को पहचान पाना बेहद मुश्किल है।
दिशा पटानी अगली फिल्म बागी-2 है। इसमें दिशा को अपोजिट उनके कथित ब्वॉयफ्रेंड टाइगर श्रॉफ होंगे। दिशा और टाइगर फिल्म में प्रेमी और प्रेमिका की भूमिका निभाएंगे। फिल्म 30 मार्च को रिलीज होगी। इस फिल्मे में दिशा पटानी एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित के आइटम सॉन्ग ‘एक दो तीन’ के नए वर्जन पर ठुमके लगाती नजर आएंगी।
बात करें दिशा की इस तस्वीर की तो सोशल मीडिया पर वायरल दिशा की ये फोटो उनके स्कूल टाइम की है। इस फोटो में दिशा स्कूल के बेकिंग प्रतियोगिता में भाग लेती नजर आ रही हैं। फोटो में वो ग्रे रंग का सूट पहना है, जो उनकी स्कूल यूनीफॉर्म है। फोटो में वह अपनी दो दोस्तों के साथ कुछ बना रही हैं। इस तस्वीर में दिशा काफी मासूम लग रही है। हालांकि, इसे आज की दिशा पटानी से तुलना करें तो हर कोई यही कहेगा कि वह काफी आगे निकल आई हैं।
दिशा का इससे पहले एक ऑडिशन वीडियो भी वायरल हो चुका है। ये ऑडिशन वीडियो एक कोल्ड क्रीम की ऐड के लिए है। इस वायरल वीडियो में उनका एक्टिंग को लेकर जुनून और हार्डवर्क साफतौर से देखा जा सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस वीडियो में वह लगभग 19 साल की थीं। दिशा पटानी यूपी के बरेली की रहने वाली हैं। दिशा ने फिल्म ‘एम.एस.धोनी एन अलटोल्ड स्टोरी’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। उन्होंने एक अलग पहचान बनाई थी।