स्वैग से स्वागत तो इस इंग्लिश गाने की कॉपी निकला! बाप रे बाप

स्वैग से स्वागत तो इस इंग्लिश गाने की कॉपी निकला! बाप रे बाप , सलमान खान और कटरीना कैफ की आने वाली फिल्म टाइगर ज़िंदा है का रिलीज हुआ स्वैग से स्वागत गाना सुपरहिट हो चुका है। लेकिन बताया जा रहा है कि सलमान और कटरीना का यह नया गाना एक अंगेजी गाने द हॉर्न्स का कॉपी है।

वैसे यह कोई पहला मौका नहीं है जब बॉलीवुड के किसी गाने पर इस तरह के आरोप लगे हैं। पिछले कुछ सालों में रिलीज हुए ऐसे दर्जनों बॉलीवुड गाने हैं, जिन पर कॉपी होने का आरोप लग चुका है। साल 2015 में रिलीज हुआ डीजे कैच का गाना द हॉर्न्स और टाइगर ज़िंदा है का नया गाना स्वैग से स्वागत काफी हद तक एक जैसे हैं।

टाइगर ज़िंदा है के नए गाने स्वैग से स्वागत को म्यूजिक कम्पोजर जोड़ी विशाल-शेखर ने बनाया है। चौंकाने वाली बात यह है कि इन दोनों ने न तो डीजे कैच को इस गाने के लिए क्रेडिट दिया है और न ही यह स्वीकार किया है कि स्वैग से स्वागत के बीट्स द हॉर्न्स से इंस्पायर्ड हैं। विशाल-शेखर हमेशा से अपने कमाल के काम के लिए पहचाने जाते रहे हैं, उनसे ऐसे काम की उम्मीद कोई नहीं करता है।

मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।

You might also like