दिल दिया गल्ला 2 दिसम्बर के दिन लॉन्च होगा, हो गई पूरी तैयारी

दिल दिया गल्ला 2 दिसम्बर के दिन लॉन्च होगा, हो गई पूरी तैयारी , सलमान खान और कटरीना कैफ की फिल्म टाइगर ज़िंदा है का दूसरा गाना दिल दिया गल्ला 2 दिसम्बर के दिन लॉन्च किया जाएगा। ख़ास बात यह है कि इस गाने को सलमान और कटरीना साथ मिलकर लॉन्च करने वालें हैं वो भी बिग बॉस के मंच पर। उसके बाद ही आपको यह इंटरनेट पर भी उपलब्ध हो जाएगा।
Hold your breath! #DilDiyanGallan will air on @ColorsTV #BiggBoss on 2nd December! #BB11 | @BeingSalmanKhan | #KatrinaKaif | @TigerZindaHai | @yrfmusic | @aliabbaszafar | #TigerZoya pic.twitter.com/5nAqTY8fce
— Yash Raj Films (@yrf) November 29, 2017
इससे पहले फिल्म की तरफ से स्वैग से स्वागत बोल का गाना रिलीज किया जा चुका है। यकीन मानिए सलमान की फिल्म टाइगर ज़िंदा है कि फैन्स को इतनी भूख है कि सिर्फ 24 घंटे में ही यु ट्यूब पर सबसे ज्यादा देखा जाने वाला यह गाना बन बैठा। अब तक इस गाने को 6 करोड़ से भी ज्यादा लोग देख चुकें हैं।
फिल्मकारों का मानना है कि यह एक रोमांटिक गाना है और अगर इसे सलमान और कटरीना साथ मिलकर रिलीज करते हैं तो गाने की अहमियत युवाओं के लिए और भी बढ़ जाएगी। वैसे भी इस तस्वीर में सलमान खान और कटरीना कैफ की केमिस्ट्री कमाल की लग रही है। बता दें कि इस गाने की शूटिंग ऑस्ट्रिया में की गई है।
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।