द डार्क नाईट सबसे शानदार सुपरहीरो फिल्म है, जानिए किसने कहा?

द डार्क नाईट सबसे शानदार सुपरहीरो फिल्म है, जानिए किसने कहा? , फिल्म समीक्षक क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म द डार्क नाईट को अब तक की सबसे शानदार सुपरहीरो फिल्म मानते हैं। बाफ्टा अवार्ड फंक्शन के दौरान नोलन ने बैटमैन ट्रायोलॉजी पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि बैटमैन ट्रायोलॉजी के पास एक एडवांटेज था जो मार्वेल, डीसी और फॉक्स स्टूडियो की सुपरहीरो वाली फिल्मों में नहीं है।
नोलन ने कहा, ‘उस वक्त जो लक्जरी और अधिकार मिले वह अब नहीं मिलने वाले हैं। मेरा सोचना है कि वह आखिरी समय रहा होगा जब किसी ने स्टूडियो को कहा होगा कि वह एक और फिल्म करना चाहता है, लेकिन इसमें उसे चार सालों का वक्त लगेगा।’
नोलन ने बताया कि मौजूदा समय में जो फिल्म निर्माता हैं उनके ऊपर काफी प्रेशर है। खासकर रिलीज डेट को लेकर डायरेक्टरों पर काफी दबाव बना रहाता है। जबकि उन्हें अपनी फिल्मों के लिए काफी समय मिला, जब भी उन्होंने चाहा उन्हें समय मिलता रहा।
बता दें कि डार्क नाईट ट्रायोलॉजी की शुरुआत 2005 में हुई थी। 2005 में इस कड़ी की पहली फिल्म बैटमैन बिगिन्स आई, इसके बाद 2008 में इसकी अगली फिल्म ‘द डार्क नाईट’ आई। इसके 4 सालों बाद 2012 में ‘द डार्क नाईट राइसेस’ आई।
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमेंTwitterपर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।