तापसी पन्नू की दिवाली गिफ्ट आपके चेहरे पर लेकर आएगी मुस्कान

तापसी पन्नू अपनी चॉइस ऑफ़ फिल्म्स और अपनी एक्टिंग से बॉलीवुड में अपनी जगह बनाने में सफल हो गयी है। सभी जानते है की तापसी के दिल में जो होता है वह उनकी जुबां पर होता है और उनका यही एट्टीट्यूड उन्हें सबसे अलग बनाता है।
अपने परिवार के साथ वह काफी क्लोज है और इस दिवाली उनको तापसी पन्नू की फिल्म के सेट पर मिला एक बेहद ही सुन्दर दिवाली गिफ्ट। तापसी पन्नू जो की फिलहाल रश्मि राकेट के लिए शूट कर रही है , उनकी फिल्म के सेट पर उनकी बहिन और उनकी माँ आयी उनसे मिलने।
अपने परिवार के साथ बेहद खूबसूरत फोटो शेयर करते हुए तापसी ने लिखा, “मैं अपने दिवाली गिफ्ट्स के साथ। #मम्मी और पुची #ऑन सेट #रश्मि राकेट “
इस फोटो को देखकर आप अंदाज़ा लगा सकते है की तापसी पन्नू अपने परिवार के कितने क्लोज है। वैसे भी पन्नू सिस्टर्स एक साथ काफी समय स्पेंड करती है और अभी हाल ही में उन्होंने मालदीव्स में छुट्टी एन्जॉय की। वहा से उन्होंने अपनी फोटोज फैंस के साथ शेयर की और साथ ही उनका फेमस बिग्गिनी शूट का वीडियो वायरल हुआ था इंटरनेट पर।
रश्मि राकेट एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है जिसे आकाश खुराना डायरेक्ट कर रहे है और इसे रोनी स्क्रूवाला, नेहा आनंद और प्रांजल खंडडिया प्रोड्यूस कर रहे है। फिल्म 2021 में रिलीज़ होगी। इस रोल के लिए तापसी काफी मेहनत कर रही है।
इसके बाद , उन्हें आप विनिल मैथयू की फिल्म हसीन दिलरुबा में देखेंगे जो एक मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म है। फिल्म को आनंद एल राय और हिमांशु शर्मा ने प्रोडूस किया है और फिल्म में उनके साथ विक्रांत मस्सी और हर्षवर्धन राणे नजर आने वाले हैं।
इसके साथ तापसी पन्नू एक तमिल फिल्म ‘जन गण मन ” में भी नजर आएँगी। इसको दीपक सुंदरराजन डायरेक्ट कर रहे हैं।
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।