“आरआरआर” के सेट पर बड़े ही धूमधाम से मनाया गया सुपरस्टार राम चरण का जन्मदिन

साउथ सुपरस्टार राम चरण का आज जन्मदिन है। राम चरण आज अपना 36वां जन्मदिन मना रहें हैं, वहीं आपको बता दे कि राम के जन्मदिन का सेलिब्रेशन एक दिन पहले से ही शुरू किया गया है, दरअसल “आरआरआर” फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं डायरेक्टर राजमौली ने राम के बर्थडे के एक दिन पहले ही फिल्म से उनका नया लुक जारी कर दिया था।
राम के रूप में सामने आएं राम चरण के लुक की खूब तारीफ की जा रही है। राम को उनके जन्मदिन पर फैमिली, फैंस, फॉलोवर्स, दोस्तों से जमकर बधाइयाँ मिल रही है, वही “आरआरआर” फिल्म के सेट पर भी उनकी बहुत ही शानदार तरह से जन्मदिन सेलिब्रेट किया गया, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहीं हैं।
आरआरआर मूवी के ऑफीशियल सोशल मीडिया हैंडल ने राम चरण के बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर की है। उन्होंने तस्वीरों को शेयर कर कैप्शन लिखा, “सेट पर लास्ट नाइट हमारे रामा राजू के बर्थडे सेलिब्रेशन में बहुत मजा आया। ब्लॉकबस्टर से भरे हुए साल की शुभकामनाएं।”
इन तस्वीरों और वीडियोज़ में राम चरण और डायरेक्टर राजमौली के अलावा फिल्म की पूरी टीम भी नजर आ रही है, और सभी राम के बर्थडे का जबरजस्त सेलिब्रेशन कर रहे हैं। वहीं एक वीडियो में राम चरण थोड़ा भावुक भी दिखाई दे रहे हैं।
राजमौली के डायरेक्शन में बनने वाली यह फिल्म एक पीरियड ड्रामा फिल्म है, जिसमें आलिया भट्ट, राम चरण, ओलिविया मॉरिस और जूनियर एनटीआर जैसे बेहतरीन कलाकार है, वही फिल्म में अजय देवगन कैमियो रोल में दिखाई देगें।
जूनियर एनटीआर फिल्म में भीम का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे। जबकि आलिया भट्ट सीता का किरदार निभाएगी। राजमौली की अपकमिंग फिल्म तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी भाषाओं में रिलीज होगी। इसका प्रोडक्शन डीवीवी एंटरटेनमेंट द्वारा किया जा रहा है। फिल्म 13 अक्टूबर को बड़े पर्दे पर रिलीज़ होगी।
Source – News Helpline
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।