केरल में सनी लियोन का साऊथ इंडियन लुक

सनी लियोन बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग के साथ-साथ कई म्यूजिक विडियो में भी अपनी पर्फोर्मेंस दे चुकी है। इसी के साथ सनी लियोन कई रिएलिटी शो को जज और होस्ट भी कर रही हैं। ऐसे में सनी लियोन ने आज अपनी स्पेशल तस्वीर को शेयर किया।
इब वक्त सनी ने एमटीवी के रिएलिटी शो ‘स्प्लिट्सविला’ की शूटिंग शुरू कर दी है जिसकी शूटिंग केरला में की जा रही है। इस शूटिंग के दौरान सनी आइसलैंड में स्पेशल टाइम स्पेंड करती दिख रही है। और इन्हीं में से एक तस्वीर को आज सनी शेयर करती दिखी।
सनी लियोन साऊथ इंडियन स्टाइल में माथे पर सफेद तिलक लगाए साथ ही साऊथ इंडियन कपड़ों में पोज़ देती दिखी। इन कपड़ों में सनी नदी के बीचों-बीच नाव पर बैठी दिखी। और अलग-अलग पोज़ के साथ केरल की खूबसूरती का मजा उठाती नजर आई। इन तस्वीरों को शेयर कर सनी ने कैप्शन में लिखा,’ भगवान का देश केरल…लवली!!’ इसी के साथ इन्हीं तस्वीरों को सनी अपने इंस्टा स्टोरी पर भी पोस्ट करती दिखी।
बता दें कि, सनी लियोन को फैबलुक मैगजीन में भी फिचर किया गया हैं। फरवरी 2021 में सनी लियोन को फिचर किया गया जिसपर लिखा हैं ,’ द् अनस्टोपेबल सनी लियोन!!’ इसी के साथ सनी ने अपने लुक को शेयर कर कैप्शन में लिखा,’ फैबलुक मैगजीन के लेटेस्ट लुक को चेक करिए ..यह एक अमेजिंग कोलैबोरेशन रहा..’ इस तरह के कैप्शन के साथ सनी ने अपनी तस्वीर को शेयर किया।
इससे पहले सनी एमएक्स प्लेयर के अपकमिंग सिरीज ‘अनामिका’ की शूटिंग में व्यस्त नजर आ रही थी। जिसके बिहाइंड द सीन्स विडियो और सेट पर की जा रही मस्ती के विडियो को सनी शेयर करती नजर आई थी। सनी ने सिरीज के डायरेक्ट विक्रम भट्ट के साथ शूट किए गए एक्शन सीन्स और उसके बिहाइंड द सीन्स विडियो को शेयर किया साथ ही प्रॉपर मिले टेक के लिए खुश नजर आई थी।
इस सिरीज को जल्द ही रिलीज किया जाएगा.. सिरीज की शूटिंग 29 दिसंबर 2020 में ही शुरू कर दी गई थी। अनामिका इस सिरीज में सनी के साथ सोनाली सहगल भी मुख्य भूमिका निभाती नजर आएंगी। अब देखना होगा सिरीज को कब रिलीज किया जाएगा और इस सिरीज में सनी अपनी परफॉर्मेंस किस तरह से पेश करती हैं। इस वक्त सनी रिएलिटी शो ‘स्प्लिट्सविला’ की शूटिंग करती नजर आ रही है।
Source – News Helpline
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।