तेरा इंतजार का पोस्टर रिलीज, सनी लियोनी ने किया ट्वीट

तेरा इंतजार का पोस्टर रिलीज, सनी लियोनी ने किया ट्वीट , सलमान खान के भाई अरबाज खान की फिल्म तेरा इंतजार का पोस्टर रिलीज हो गया हैं। रिलीज हुए पोस्टर में अरबाज के अलावा सनी लियोनी भी नजर आ रही हैं। पोस्टर में इस फिल्म की टैगलाइन नजर आ रही हैं। फिल्म की टैगलाइन हैः सर्च फॉर लव बिगिंस।
Search for love begins, #TeraIntezaarPoster is Out Now! Watch me & @arbaazSkhan in @WaliaRajeev’s supernatural thriller on 24th November! pic.twitter.com/zZ2cjt1TAx
— Sunny Leone (@SunnyLeone) September 12, 2017
एक्स-वाइफ मलाइका से अलग होने के बाद अरबाज अपने फ़िल्मी करियर पर ध्यान दे रहे हैं। इस वक्त उन्हें एक हिट फिल्म की बहुत ही जरुरत हैं, जोकि उनके करियर को सावारने में उनकी मदत करें। खैर, सनी और अरबाज की फिल्म ‘तेरा इंतजार’ 24 नवंबर को रिलीज होगी।
इस फिल्म में सनी और अरबाज की लव स्टोरी दिखाई जाने वाली है। इस पोस्टर को अगर आप गौर से देखेंगे तो आपको पता चलेगा की, सनी और अरबाज बेहद गंभीर दिख रहे हैं। ऐसा लग रहा हैं की वो किसी की खोज कर रहे हो। बता दें, पिछले कुछ समय से सनी हर दुसरे फिल्म में आइटम सॉन्ग करते नजर आ रही हैं। लेकिन फिल्म ‘तेरा इंतजार’ में वो अरबाज के साथ लीड रोल में नजर आ रही हैं। इस फिल्म का राजीव वालिया ने डायरेक्ट किया है।
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।