महिलाओं की इज़्ज़त करना नहीं जानते नवाज़ुद्दीन, थियेटर आर्टिस्ट का आरोप

महिलाओं की इज़्ज़त करना नहीं जानते नवाज़ुद्दीन, थियेटर आर्टिस्ट का आरोप , नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी अपनी बायोग्राफी An Ordinary Life की वजह से लगातार विवादों में घिरते नज़र आ रहे हैं। निहारिका सिंह के बाद अब उनके बारे में मशहूर थियेटर आर्टिस्ट ने भी नवाज़ को झूठा करार दिया है और कहा है कि उन्हें आज भी महिलाओं की इज़्ज़त करनी नहीं आती।

सुनीता राजवार ने शुक्रवार को एक लंबी फेसबुक पोस्ट लिखकर कहा कि- नवाजुद्दीन तुम्हें आज भी औरतों की इज्जत करनी नहीं आती। जिसका जिक्र नवाज़ ने अपनी किताब An Ordinary Life: A Memoir में भी किया है।  सुनीता, नवाज़ का पहला प्यार थी लेकिन  गरीबी की वजह से उनका ब्रेक अप हो गया है। वही ख़बरों की माने तो सुनीता ने यह ठान लिया है की वो उनके खिलाफ केस दर्ज भी करवाएंगी।

इतना ही नहीं कुछ दिनों पहले नवाज़ ने अपनों को-एक्ट्रेस निहारिका सिंह के बारे में काफी कुछ कहा था की कैसे वो उनसे अटरेक्ट हुए और वो उनके लिए पागल हुए थे। साथ ही नवाज़ ने यह भी बताया है कि उन्होंने एक वेटरेस के साथ सेक्स भी किया है। साथ ही अपने किताब में नवाज़ ने सुनीता का भी ज़िक्र किया है। वो कहते है की वो उनका पहला प्यार थी लेकिन गरीबी की वजह से उन्होंने उनका साथ छड़ो दिया और उसके बाद उन्हें सुसाइड करने का भी ख्याल आया था।

सुनीता ने कहा है कि नवाज़, NSD में मेरे सीनियर थे लेकिन तब हमारा कुछ ऐसा रिश्ता था ही नहीं लेकिन ये कहना गलत होगा की उस दौरान हमारी मुलाकात नहीं हुई थी। उन्होंने बताया कि नवाज़ हमेशा से Sympathy seeker रहे हैं, वो हर बार ऐसा कर लोगों का दिल जीत लेते है।

मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।

You might also like