‘द ड्रामा कंपनी’ के दिन पूरे, शो होगा बंद, सुनील ग्रोवर लाएंगे अपना शो

‘द ड्रामा कंपनी’ के दिन पूरे, शो होगा बंद, सुनील ग्रोवर लाएंगे अपना शो , कपिल शर्मा का शो बंद होने का बाद सोनी पर प्रसारित होने वाला एक और कॉमेडी शो ऑफ एयर होने वाला हैं। कपिल का शो बंद करने के बाद सोनी चैनल ने बड़ा फैसला लेते हुए ‘द ड्रामा कंपनी’ को भी बंद करने के कड़ा फैसला ले लिया हैं। वहीँ सुनील ग्रोवर पूरे दम ख़म के साथ सोनी टीवी पर वापसी कर रहे हैं।
सोनी चैनल सुनील को नए शो के साथ टीवी पर वापसी करवाना चाहता है। इसके लिए उन्होंने ने सुनील के लिए नए शो की प्यानिग कर ली हैं। अभी भी शो के नाम और कांसेप्ट पर काम जारी हैं। इस शो के डिटेल्स को काफी सीक्रेट रखा जा रहा है।
इस महीने के आखिर तक कृष्णा अभिषेक का शो ‘द ड्रामा कंपनी’ बंद हो जाएगा। पिछले दिनों कपिल का शो ऑफ एयर करते हुए, इसका टाइम स्लॉट कर कृष्णा अभिषेक के कॉमेडी शो को दिया था। चैनल ने कृष्णा का शो बंद करने का फैसला ले लिया हैं वही सुनील ग्रोवर के छोटे पर्दे के वापसी के रास्ते खोल दिए हैं।
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।