साउथ के निर्माता बनाना चाहते हैं इत्तेफाक़ की रीमेक, इतने पैसे किए ऑफर

साउथ के निर्माता बनाना चाहते हैं इत्तेफाक़ की रीमेक, इतने पैसे किए ऑफर , सिद्धार्थ मल्होत्रा और सोनाक्षी सिन्हा की नई फिल्म इत्तेफाक पर कुछ साउथ फिल्ममेकर्स रीमेक बनाना चाहते हैं, जिसके लिए उन्होंने इसके मेकर्स से बात की है।
सोनाक्षी सिन्हा और सिद्धार्थ मल्होत्रा की इत्तेफाक साल 1969 में रिलीज हुई यश चोपड़ा की फिल्म इत्तेफाक से प्रेरित है। जिसको करण जौहर और शाहरुख खान ने बी.आर. स्टूडियोज़ के साथ मिलकर प्रोड्यूस किया हैं। साउथ के मेकर्स नई वाली इत्तेफाक के राइट्स चाहते हैं क्योंकि उन्हें इसकी स्क्रिप्ट ज्यादा पसंद आयी है।
अभय और जूनो साउथ भाषा में अपनी फिल्म को नहीं बनायेंगे और साउथ के फिल्मकारों को इत्तेफाक के टीज़र्स और ट्रेलर काफी पसंद आये हैं। इसीलिए उन्होंने इसके रीमेक के लिए काफी अच्छे पैसे ऑफर किए हैं।
अभय चोपड़ा और जूनो चोपड़ा को साउथ के कुछ फिल्मकारों ने इत्तेफाक के रीमेक के लिए कॉन्टेक्ट किया है। वो लोग इत्तेफाक को तेलुगु में बनाना चाहते हैं। अक्षय और जूनो ने साउथ के इन फिल्मकारों के साथ काफी बात की है, जिसके बाद फिल्म के राइट्स देने का मन बनाया है। वैसे सिद्धार्थ और सोनाक्षी की फिल्म की स्क्रिप्ट पहले वाली इत्तेफाक से थोड़ी सी अलग है।
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।