मुन्नी बदनाम हुई गाने में सोनू सूद के अरमानों पर पानी फेर दिया सलमान खान ने

मुन्नी बदनाम हुई गाने में मलाइका अरोड़ा के साथ अकेले नाचना चाहते थे सोनू सूद लेकिन सलमान खान ने उनकी एक ना चलने दी। आपको बता दें कि दबंग फिल्म का ममता शर्मा की आवाज में ये गाना दर्शकों के बीच खूब पॉपुलर हो गया था। सबसे बड़ी बात कि फिल्म में छेदी लाल बने एक्टर सोनू सूद की स्पेशल रिक्वेस्ट पर ही फिल्म के अंदर एक आइटम सॉन्ग डाला गया था।
सोनू चाहते थे कि फिल्म में उनका एक सोलो सॉन्ग हो। पहले मुन्नी बदनाम हुई गाना सिर्फ सोनू और मलाइका पर ही शूट होना था। लेकिन तभी मुन्नी बदनाम हुई में सलमान खान भी बीच में आ गए। ऐसे में सोनू नहीं चाहते थे कि वह इस मुन्नी बदनाम हुई वाले गाने में सलमान के साथ स्क्रीन शेयर करें।
बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक- सोनू ने बताया कि सलमान खान उस फिल्म के गाने (मुन्नी बदनाम हुई) का हिस्सा नहीं थे। ये गाना मेरे लिए बहुत स्पेशल है। मुझे याद है कि जब इस फिल्म की स्क्रिप्ट मैंने साइन की थी तो स्पेशल रिक्वेस्ट की थी कि मुझे फिल्म में मेरा एक सोलो सॉन्ग चाहिए। उस वक्त ‘मुन्नी बदनाम हुई’ फिल्म के अंदर नहीं था।’
सोनू ने बताया-‘ ऐसे में कहा गया कि गाना कहां डालेंगे हम लोग। अभिनव (दोस्त और फिल्म युवा में मणिरत्नम के असिस्टेंट डायरेक्टर रह चुके) ने कहा कि फिल्म के लिए एक गाना बनाते हैं कि सोने (छेदी) के अड्डे पर गाना चल रहा है। इसके बाद गाना बनाया गया।’
सोनू ने आगे कहा- ‘मुझे याद है इसके बाद गाना जब शूट होने वाला था तो 3-4 दिन पहले मुझे अभिनव का फोन आया। उसने कहा कि एक गुड न्यूज है और एक बैड न्यूज है, तू कौनसी पहले सुनना चाहेगा। मैंने कहा गुड न्यूज पहले सुना- बोला, वो जो सीन तेरा शूट करना था वो हम कर रहे हैं।
अब मैंने पूछा बैड न्यूज सुना- उसने कहा, यार वो जो तेरा गाना है ना वो हो रहा है लेकिन उसमें तू सोलो नहीं सलमान भी है।
ऐसे में मैंने कहा -यार ऐसे कैसे हो सकता है। मेरा सोलो एक ही तो गाना है, उसे रहने दो यार मेरे लिए। तो ऐसे में उन्होंने कहा नहीं यार गाना हिट है उसमें सलमान को भी रखा है। फिर मैंने कहा चलो अगर अच्छा है तो.. और फिर स्क्रिप्ट भी ऐसी होती है कि चुलबुल रेड मारता है….। ऐसे में मैंने कहा ठीक है।’
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।