सोनू निगम का गाना ‘जो तूने लिखा’ हुआ रिलीज़

आखिरकार एक लंबे इंतजार के बाद सिंगर सोनू निगम का नया सिंगल “जो तूने लिखा” आज रिलीज हो गया है। इस बार अपने नए सिंगल के साथ वापस आने में सोनू ने अपने फैंस को थोड़ा लंबा इंतजार करवाया, लेकिन फिलहाल अब फैंस का इंतजार खत्म हो गया है, और दर्शक सोनू के इस हालिया रिलीज हुए गाने “जो तूने लिखा” को इंज्वाय कर रहे हैं।
सोनू निगम ने अपने नए इस गाने को साल को ‘हीलिंग एंथम ऑफ़ द ईयर’ भी बताया है। गाने को पोस्टर जारी करते हुए उन्होंने बताया कि गाना रिलीज हो गया है।
इस गाने को सोनू निगम ने गाया है और लिरिक्स कुणाल वर्मा ने लिखें है। इसका म्यूजिक सहेज ने कंपोज किया है। गाने के लिरिक्स हमे सिखाते है की ऐसे मुश्किल वक़्त में हमें भगवान् पर विश्वास रखना चाहिए और उनके ऊपर सब छोड़ देना चाहिए।
इस गाने को सोनू निगम ने अपने म्यूजिक लेबल ‘आई बिलीव म्यूजिक’ के ऑफीशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ किया है। यह गाना इस लेबल का तीसरा गाना है, ‘रुद्राष्टकम’ और ‘कुशल चपलगति नाचटटी गणपति’ के बाद।
सोनू लॉकडाउन के दिनों में अपने परिवार के साथ दुबई में थे और वही पर उन्होंने इस गाने के वीडियो को शूट भी किया है। वह अभी हाल ही में दुबई से मुंबई वापस आये है। इस लॉक डाउन के दौरान ही उन्होंने दुबई में रहते हुए एक इंडोर लाइव कॉन्सर्ट भी किया था।
चेक आउट द सॉन्ग
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।