“तन्हा हूं” गाने का टीज़र हुआ रिलीज

एक्टर आमिर अली और एक्ट्रेस हिबा नवाब के अपकमिंग म्यूजिक वीडियो “तन्हा हूं” को लेकर काफी बज बना हुआ है। गाने का एक के बाद एक बेहतरीन पोस्टर जारी करने के बाद आज सॉन्ग का टीज़र भी जारी कर दिया है। टीज़र में दिखाई गई दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री आपका दिल जीत लेगी।
“तन्हा हूं” गाने के टीज़र को आमिर अली ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। टीज़र शेयर कर उन्होंने लिखा, “अकेलेपन मे ही मुझे शांति मिलती है क्योंकि मेरी यादों में सिर्फ तुम साथ हो। सिर्फ एक दिन बचा है गाने को रिलीज होने में।”
टीज़र में हिबा और आमिर एकसाथ काफी अच्छे लग रहें हैं। और साथ ही दोनों की खूबसूरती केमिस्ट्री की एक छोटी सी झलक देखने को मिल रहीं हैं। वही टीज़र के अंत में आमिर समुद्र किनारे तन्हा बैठे हुए भी नजर आ रहें हैं।
अपकमिंग सॉन्ग कल यानि कि 21 जनवरी को सुबह 11 बजे रिलीज किया जाएगा। फैंस उस पल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं जब गाना रिलीज होगा। गाने के पोस्टर और टीज़र को मिल रहें रिस्पांस को देखकर लग रहा है कि गाना यकीनन हिट होने वाला है।
“तन्हा हूं” गाने को यासर देसाई ने अपनी आवाज दी है। म्यूजिक अनमोल डेनियल ने कंपोज किया है। रितिका बजाज ने गाने को डायरेक्ट किया है, जबकि इसे प्रोड्यूज कर रहे हैं गौरव चावला। इस गाने को 21 जनवरी को इंडी म्यूजिक लेबल के ऑफीशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया जाएगा।
Source – News Helpline
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।