ब्लाइंड फिल्म की शूटिंग के बीच डायरेक्टर एंव डीओपी के साथ पोस देती दिखी सोनम कपूर

हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर की अपकमिंग फिल्म की अनाउंसमेंट की गई और शूटिंग भी स्कॉटलैंड में शुरू की जा चुकी है। सोनम कपूर की आखिरी फिल्म ‘द् जोया फैक्टर’ में सोनम दुलकर सलमान के साथ नजर आई थी।
वहीं उसी साल ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’ फिल्म में सोनम अनिल कपूर और राजकुमार राव के साथ आई थी और अब 2020 के अंत में और कोरोनावायरस के दौरान सोनम कपूर अपनी नई फिल्म की शूटिंग शुरू कर दीं हैं।
फिल्म को डायरेक्ट शोम मखीजा कर रहे है, वहीं बतौर डायरेक्टर शोम की यह पहली फिल्म है, इससे पहले वह फिल्म ‘बदला’ में डायरेक्टर सुजॉय घोष के साथ काम कर चुकी हैं। बता दें कि, फिल्म को वायकॉम 18 मोशन पिक्चर्स प्रोड्यूस कर रही है।
यह फिल्म कोरियाई फिल्म ‘ब्लाइंड’ की रीमेक हैं। ‘ब्लाइंड नौ साल पहले रिलीज हुई एक एक्शन ड्रामा फिल्म है। सोनम कपूर इस फिल्म में एक ब्लाइंड पुलिस अधिकारी का किरदार निभा रहीं हैं।
वहीं आज शूटिंग के बीच सोनम कपूर फिल्म के डायरेक्टर और डीओपी के साथ यूके की ठंड में पोस देती नजर आई जंहा तीनों ठंड के समय में जैकेट पहने हुए नजर आए और इसी तस्वीर को शेयर कर सोनम ने कैंप्शन में लिखा,
‘हम थ्रिलर बना रहे हैं… और हम अपने काम को बहुत ही सिरीयसली लेते हैं..यह ठंड का असर है जो हम ऐसे खड़े हैं.. डायरेक्टर और डीओपी के साथ…’ कुछ इस तरह से सोनम शूटिंग के बीच की तस्वीर को शेयर करती दिखी।
बता दें कि, फिल्म की कहानी ,एक ऐसी पुलिस अकादमी से निकली छात्रा की है जिसकी आंखे चले जाने के बाद उसकी जिंदगी में एक हादसा होता है जिससे उसका पूरा जीवन बदल देता है। जिसमें एक हिट एंड रन केस की वह इकलौती गवाह होती है। और वह कैसे पुलिसवालों की इस पूरे केस में मदद करती है यही इस फिल्म की मुख्य कहानी है।
फिल्म की शूटिंग कुछ दिनों पहले ही ग्लासगो फिल्मसिटी में शुरू हो चुकी है। शूटिंग के लिए फिल्म की प्रोडक्शन टीम बड़ी मुश्किलों से वहां पहुंच सकी क्योंकि कोरोना वायरस के नए रूप के सामने आने के बाद से लंदन जाने वाली तमाम उड़ानें बीते हफ्ते रद्द कर दी गईं थी।
वहीं फिल्म ‘ब्लाइंड के अलावा सोनम को लेकर ये भी चर्चा रही है कि वह अपनी बहन के साथ मिलकर ‘वीरे दी वेडिंग की सीक्वेल भी बना सकती हैं। हालांकि, इसके बारे में अभी तक किसी तरह की कोई जानकारी नहीं दी गई है।
Source – News Helpline
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।