चंद्रनंदिनी शो का आखिरी एपिसोड हुआ शूट, इमोशनल हो गईं श्वेता बासु प्रसाद

चंद्रनंदिनी शो का आखिरी एपिसोड हुआ शूट, इमोशनल हो गईं श्वेता बासु प्रसाद , टीवी शो चंद्रनंदिनी बहुत जल्द बंद होने वाला है। श्वेता बासु प्रसाद और रजत टोकस स्टारर इस शो की शुरुआत पिछले साल से हुई थी। इस शो के आखिरी एपिसोड की शूटिंग हुई और इस दौरान शो की पूरी टीम काफी इमोशनल भी हो गई।
श्वेता ने कहा कि यह सोचकर मेरा दिल बैठा जा रहा है कि कल से मैं सेट पर नहीं आऊँगी और नंदिनी के रुप में तैयार होऊँगी। प्यार और सपोर्ट के लिए मैं अपने परिवार और दोस्तों का शुक्रिया करना चाहती हूँ। मैं चन्द्रनंदिनी के सभी फैंस और दर्शकों का तहेदिल से शुक्रगुजार हूँ। श्वेता ने एक और पोस्ट साझा किया था। इस तस्वीर में श्वेता इस शो की पूरी कॉस्ट के साथ पार्टी करती हुई नजर आ रही हैं। इस तस्वीर को आप नीचे देख सकते हैं।
श्वेता ने इस शो की टीम के साथ एक तस्वीर को इंस्टाग्राम पर साझा करते हुए लिखा है कि करते हुए कहा हर सफर का अंत जरुर होता है और चंद्रनंदिनी के सफर का भी अंत हो चुका है। मैं अपनी भावनाओं को शब्दों में बंया नहीं कर पा रही हूँ। इस अनुभव के लिए शुक्रिया एकता कपूर। मैं इस शो की पूरी कॉस्ट, क्रिएटिव टीम, डायरेक्टर्स, को-एक्टर्स, मेकअप, हेयर, सेटिंग, कैमरा, स्पॉट, प्रोडक्शन डिपार्टमेंट का शुक्रिया करती हूँ।
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।