श्रुति हासन को लिखना पसंद है और अब वो राइटिंग में भी हाथ आजमाएंगी
श्रुति हासन को लिखना पसंद है और अब वो राइटिंग में भी हाथ आजमाएंगी , कान्स इंटरनैशनल फिल्म फैस्टीवल से भाग लेकर लौटी श्रुति हासन ने गायिका और अभिनेत्री के रूप में खुद को साबित करने के बाद अब स्क्रिप्ट राइटिंग के क्षेत्र में कदम रखा है।
श्रुति हासन ने सामाजिक जागरूकता को लेकर पिछले साल एक शार्ट फिल्म का भी निर्माण किया था। वह अपने बैनर तले 4-5 कम बजट वाली फिल्में बनाना चाहती हैं।
श्रुति का कहना है कि उसकी हमेशा से लेखन में रुचि रही है। उन्होंने कहा, ‘‘जब मैं यात्रा कर रही होती हूं तो लघु कविताएं और कहानियां लिखती हूं।
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।