श्रद्धा कपूर | इन दोनों एक्टर्स के साथ करने जा रही हैं रोमांस
जानिए उन दोनों एक्टर्स का नाम

श्रद्धा कपूर | इन दोनों एक्टर्स के साथ करने जा रही हैं रोमांस, आखिरी दफा आपने बड़े पर्दे पर खुशमिजाज और शांत नजर आने वाली श्रद्धा को कैसे देखा था! चलिए हम आपको बता देते हैं। श्रद्धा आखिरी दफा हसीना पारकर के किरदार में नजर आई थी। ये किरदार श्रद्धा के मिजाज से बिल्कुल अलग था, लिहाजा फिल्म भी बॉक्स आॅफिस पर पिट गई।
अपूर्व लाखिया की ये फिल्म अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर की कहानी कहती है। श्रद्धा ने खुद को इस किरदार के अनुरूप तो ढाल लिया था, लेकिन दर्शकों को चेहरे पर गंभीरता ओढ़े श्रद्धा रास नहीं आई। अब श्रद्धा वापस पर्दे पर उन किरदारों के साथ लौट रही हैं, जो आम जिंदगी में लोगों को आसानी से कनेक्ट कर सकें।
श्रद्धा ने कहा- ‘यह सचमुच सौभाग्य की बात है कि ऐसा किरदार निभाने का मौका मिला, जो छोटे शहर से हैं। ये देश का दिल हैं। इसमें बहुत कुछ सीखने और इसमें ढलने का मौका मिला।’ अभिनेत्री के करीबी सूत्रों के मुताबिक, जब इस भूमिका के लिए उनसे संपर्क किया गया, तो श्रद्धा किरदार में पूरी तरह समा गईं।
श्रद्धा ने किरदार के करीब जाने के लिए स्थानीय भाषा भी सीखी। अब श्रद्धा कितनी गढ़ावली या बुंदेली सीख पाई हैं, यह तो हम नहीं कह सकते, लेकिन खबरें तो श्रद्धा की मेहनत की ही ओर ज्यादा इशारा कर रही हैं। श्रद्धा बाहुबली स्टार प्रभाष के साथ भी कई भाषाओं में बन रही फिल्म ‘साहो’ में भी नजर आएंगी।
अभिनेत्री श्रद्धा कपूर अपनी अपकमिंग फिल्मों ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ और ‘स्त्री’ दोनों में ही छोटे शहर की लड़कियों के किरदार में नजर आएंगी। दोनों ही फिल्में छोटे शहर की पृष्ठभूमि पर निर्मित हैं। श्रद्धा का कहना है कि वह पर्दे पर छोटे शहर की लड़कियों की भूमिका निभाने को लेकर उत्साहित हैं।
श्रद्धा ने उत्तराखंड के टिहरी शहर में हाल ही में ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ की शूटिंग निपटाई और अब मध्य प्रदेश के चंदेरी जैसे छोटे शहर में ‘स्त्री’ की शूटिंग कर रही हैं। ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ में जहां श्रद्धा, शाहिद कपूर के अपोजिट नजर आएंगी, वहीं ‘स्त्री’ में वह राजकुमार राव के साथ काम कर रही हैं।
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमेंTwitterपर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।