भोपाल के शौकत महल में शुरू हुई फिल्म द लास्ट शो की शूटिंग

डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री के डायरेक्शन में बन रहीं अपकमिंग फिल्म “द लास्ट शो” की शूटिंग आज से शुरू हो गई है। फिल्म की टीम शूटिंग शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रही थी, और अब शूटिंग शुरू हो गई है तो सभी में उत्सुकता देखने को मिल रहीं हैं।
डायरेक्टर विवेक ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें द लास्ट शो के सेट का सुंदर नजारा दिखने के साथ ही फिल्म की टीम के कुछ लोग भी नजर आ रहें हैं।
वीडियो शेयर कर विवेक ने कैप्शन में लिखा, “गुड मॉर्निंग द लास्ट डेट के पहले दिन की शूटिंग इस तरह की जा रहीं हैं। कृपया हमें आशीर्वाद दे। शो को चलते रहना चाहिए।”
वही अनुपम खेर ने भी अपनी इंस्टाग्राम की स्टोरी में सेट के कई वीडियोज़ शेयर किए हैं। इंस्टाग्राम की स्टोरी में सेट की झलक शेयर कर अनुपम खेर ने लिखा, “और हमने शुरुआत की।”
द लास्ट शो फिल्म की पूरी टीम इस समय भोपाल में है। और भोपाल के फेमस और सालों पुराने महल शौकत महल में इसकी शूटिंग की जा रहीं है।
आपको बता दें कि इस फिल्म को विवेक अग्निहोत्री डायरेक्ट कर रहे है। फिल्म की कहानी रूमी जाफरी द्वारा लिखी गई है। फिल्म में अनुपम खेर, वर्धन पुरी, सतीश कौशिक, पल्लवी जोशी, वृन्दा खेर और गोदान कुमार जैसे सितारे नजर आएंगे।
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।