शाहरुख खान और अनुष्का छोटी सी बात पर भिड़ गए और फिर…
शाहरुख खान और अनुष्का छोटी सी बात पर भिड़ गए और फिर… , शाहरुख़ ख़ान की अगली फिल्म ‘जब हैरी मेट सेजल’ की चौथी झलक भी जारी हो गई है। एक छोटे-से वीडियो में शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा को बात करते हुए देख सकते हैं। इस ट्रेलर का नाम है ‘सेजल का मतलब’। इसमें अनुष्का अपने नाम का मतलब शाहरुख खान को समझा रही हैं।
शाहरुख का मनाना है कि इन मिनी ट्रेल्स के जरिए लोग हैरी और सेजल के किरदारों को बेहतर समझ पाएंगे। ‘जब हैरी मेट सेजल’ फ़िल्म में SRK एक ऐसे इंसान का रोल प्ले कर रहे हैं जिसे गाने का बहुत शौक है। हाल ही में शाहरुख़ ने एक और वीडियो जारी करके देश की सभी सेजल नाम की लड़कियों से मिलने की चाहत जताई थी। SRK उस शहर में भी जाएंगे जहां सबसे ज्यादा सेजल नाम की लड़कियां रहती हैं। इम्तियाज़ अली द्वारा डायरेक्टेड यह फ़िल्म 4 अगस्त को रिलीज़ होगी।
दरअसल अभी इस फिल्म का अभी कोई ट्रेलर नहीं आया है। इस फिल्म के लिए शाहरुख की टीम ने अलग ढंग से प्रचार करना तय किया है। इस योजना में सीधे ट्रेलर लाॅन्च करने के बजाय छोटे-छोटे वीडियो जारी किए जाएंगे। शाहरुख इन्हें मिनी ट्रेल्स कह रहे हैं। तीन मिनी ट्रेल पहले ही जारी हो गए हैं।
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।