सरदारनी नीना गुप्ता का स्वैग, ‘सरदार का ग्रैंडसन’ में एक्टिंग और डॉयलॉग से प्रोमो विडियो में छाप छोड़ती नीना

अर्जुन कपूर और रकुल प्रीत सिंह की अपकमिंग फिल्म ‘सरदार का ग्रैंडसन’ से जुड़ी अनाउंसमेंट हाल ही मे कर दी गई थी, जंहा फिल्म में लीड एक्ट्रेस का किरदार निभा रही नीना गुप्ता के लुक को भी रिलीज किया गया था। नीना गुप्ता इस फिल्म में एक बुजुर्ग दादी का किरदार निभा रही हैं। जंहा उनके चेहरे पर झुर्रियां नजर आ रही है और नीना सिर पर उनी टोपी पहने विल चेअर पर बैठी हुई नजर आ रही है। वहीं फिल्म के ट्रेलर को भी रिलीज किया गया जंहा नीना गुप्ता की पर्फोर्मेंस भी दमदार नजर आ रही है।
इसके साथ ही फिल्म के प्रोमो विडियो में सरदारनी नीना गुप्ता के बेहतरीन डॉयलॉग और अलग-अलग कॉमेडी सीन्स को आज शेयर किया गया। प्रोमो विडियो की बात करें तो, बूढ़ी और सरदारनी नीना अपना काम करवाने के लिए घरवालों को एक ही लालच देती है कि ,’वसीहत में तेरा नाम कर दूंगी अगर काम कर दिया तो..’ वहीं नीना का फिल्म में एक और डॉयलॉग पसंद किया जा रहा है। जिसमें नीना गुस्सा होने पर सभी को कहती हैं, ‘सुअर का बच्चा’। इस प्रोमो विडियो में कई सारे नीना के कॉमेडी सीन्स को दिखाया गया है।
वहीं अर्जुन कपूर ने भी सोशल मीडिया पर इस विडियो को शेयर कर लिखा कि,’ इस किरदार के लिए नीना जी के अलावा और कोई बेहतर हो ही नहीं सकता.. यह हम सबकी बादशाह हैं..’ वहीं नीना गुप्ता ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस प्रोमों विडियो को शेयर किया। फैंस भी फिल्म के लिए उत्सुक नजर आ रहे हैं।
फिल्म को नेटफ्लिक्स पर 18 मई के दिन रिलीज की जाएगी। नीना गुप्ता के लुक के साथ-साथ फिल्म में अर्जुन और रकुल की केमिस्ट्री को भी एक फोटो के जरिए दिखाया गया था। वहीं अर्जुन की दादी का किरदार निभा रही नीना गुप्ता एंव अर्जुन के बीच के प्यार को भी दिखाया गया । ट्रेलर में पूरी कहानी की झलक को देखा जा सकता है।
इस फिल्म को जॉन अब्राहम के प्रोडक्शन हाउस द्वारा प्रोड्यूस किया जा रहा है। फिल्म में जॉन अब्राहम और अदिती राव हैदरी भी केमियो रोल में नजर आएंगे। फिल्म को काश्वी नायर ने डायरेक्ट किया है जो जॉन की फिल्म ‘बाटला हाऊस’ में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर थी। फिल्म की कहानी अनुजा चौहान और काश्वी नायर ने लिखा है वहीं अमितोष नागपाल ने डॉयलॉग लिखे है। फिल्म को जॉन अब्राहम के अलावा निखिल आडवाणी भी प्रोड्यूस कर रहे हैं जो जॉन की फिल्म ‘बाटला हाऊस’ के डायरेक्टर थे। वहीं टी-सीरीज द्वारा भी फिल्म को प्रोड्यूस किया गया है।
Source – News Helpline
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।