भूमि के फ्लॉप होने से नाराज़ संजय दत्त, इस निर्देशक के साथ काम नहीं करेंगे

भूमि के फ्लॉप होने से नाराज़ संजय दत्त, इस निर्देशक के साथ काम नहीं करेंगे , संजय दत्त ने हाल में ही डायरेक्टर ओमांग कुमार की फिल्म भूमि से बॉलीवुड में अपना कमबैक किया था। भूमि बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई और लोगों ने इसे सिरे से नकार दिया। भूमि फ्लॉप होने के कारण संजू बाबा ने ओमांग की नई फिल्म ‘द गुड महाराज’ को करने से इंकार कर दिया है।
संजय दत्त का फोकस इस समय अपने होम प्रोडक्शन पर है। जो बहुत ही जल्द मलयालम फिल्म प्रस्थानम का रीमेक बनायेगी। यह फिल्म अगले साल मार्च तक शुरु हो सकती है। इससे पहले संजय दत्त तोरबाज की शूटिंग खत्म करेंगे। जिसमें वो एक आर्मी ऑफिसर का किरदार निभा रहे हैं।
संजय और ओमांग ने भूमि में साथ काम किया था, जो लोगों को प्रभावित करने में कामयाब नहीं हो पायी थी। इस समय संजय दत्त तिग्मांशु धूलिया की साहब बीबी और गैंगस्टर 3 की शूटिंग करने में बिजी हैं।’
इसके अलावा संजय दत्त के पास सड़क 2 भी है। महेश भट्ट के अनुसार अपने करियर की जिस स्टेज पर संजय दत्त हैं, वहां सड़क 2 एक दम सही फिल्म है। भट्ट साहब के अनुसार, ‘सड़क 2 उसी इंसान की कहानी है जो सड़क में था लेकिन अब 25 साल का वक्त बीत चुका है।
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।