हाइपरएक्टिविटी सिंड्रोम से जूझ रही हैं सनाया ईरानी

हाइपरएक्टिविटी सिंड्रोम से जूझ रही हैं सनाया ईरानी , टीवी इंडस्ट्री की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेस सनाया ईरानी जल्द ही अपना कमबैक कर रही है। और पिछले कई समय से ख़बरें थी कि सनाया के इस नए शो का टायटल क्या होगा। लेकिन अब इसका टायटल हो गया है तय!
आपको बता दें कि छोटे पर्दे पर अपना कमबैक करने वाली सनाया के इस शो का नाम अब फाइनलाइज़ कर दिया गया है और यह है ‘रब से मांगा तुझे’। यह कहानी है हाइपरएक्टिविटी सिंड्रोम से जुझ रही एक लड़की की। इस शो की शूटिंग भी जल्द शुरू होगी और आप जल्द ही सनाया को टीवी पर देख पाएंगे…एक्साइटेड?
शो मिले जब हम तुम से फेमस हुई सनाया आखरी बार साल 2015 में झलक दिखला जा में नज़र आई थी। इसके बाद इन्होने साल 2016 में शो मिले जब हम तुम के को-स्टार मोहित सहगल के साथ शादी की थी जिससे दोनों ने काफी सुर्खियां बटोरीं और अब एक बार फिर सनाया छा रही है हैडलाइन्स पर अपने शो की वजह से जिसका नाम पहले ‘बहने’ रखा हुआ था।
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।