रेस सीरीज की तीसरी फिल्म की शूटिंग 9 नवम्बर से शुरु, सेट की तस्वीर आई सामने

रेस सीरीज की तीसरी फिल्म की शूटिंग 9 नवम्बर से शुरु, सेट की तस्वीर आई सामने , रेस सीरीज की तीसरी फिल्म की शूटिंग 9 नवम्बर से शुरु होगी। टिप्स फिल्म्स रेस 3 को प्रोड्यूस कर रही है, उसने अपने ट्विटर अकाउंट एक ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है। ट्वीट में लिखा गया है कि, ‘रेस 3 का शूट 9 नवम्बर से शुरु हो रहा है।
#Race3 Shoot beings on 9th November!! Here are some photos from the set. More updates to follow soon. #Eid2018 @RameshTaurani @remodsouza pic.twitter.com/k713BiaVUf
— Tips Films & Music (@tipsofficial) November 1, 2017
फिल्म रेस 3 के बारे में बात करते हुए रेमो डिसूजा ने कुछ समय पहले मीडिया को बताया था कि, ‘लोगों ने रेस फ्रेंचाइजी की जो फिल्में देखी हैं, हमारी फिल्म उससे काफी अलग होने वाली है। हम कोशिश करेंगे कि रेस 3 का हर एक सीन ग्रैंड हो।
सेट को देखकर अगर अंदाजा लगाया जाए तो ऐसा लगता है कि इस पर फिल्म का कोई डांस सीक्वेंस या फिर एक्शन सीक्वेंस शूट होगा। ताकि जब लोग थियेटर में हमारी फिल्म को देखने के लिए आयें तो उन्हें एक अलग एक्सपीरियंस मिले।’
रेस 3 का शूट आबुधाबी से शुरु होने वाला था लेकिन सलमान खान के बिजी शेड्यूल के चलते मेकर्स ने प्लान बदल दिया है। अब फिल्म की शूटिंग मुंबई से ही शुरु होगी। क्योंकि यह फिल्म साल 2018 की ईद पर रिलीज होनी।
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।