कमल हासन और सलमान खान में होगा आर-पार मुकाबला, जीतेगा कौन?

कमल हासन और सलमान खान में होगा आर-पार मुकाबला, जीतेगा कौन? कल सलमान खान की नई फिल्म ‘टाइगर ज़िंदा है’ का ट्रेलर रिलीज हो रहा है, इसके साथ-साथ कमल हासन की नई फिल्म ‘विश्वरुपम 2’ का ट्रेलर भी रिलीज होगा।
‘टाइगर ज़िंदा है’ और ‘विश्वरुपम 2’ की तो यह दोनों ही फिल्में सीक्वल हैं। ‘टाइगर ज़िंदा है’ सलमान खान की ही ‘एक था टाइगर’ का सीक्वल है, जो कि साल 2012 में रिलीज हुई थी। इसके दूसरी तरफ ‘विश्वरुपम 2’, कमल हासन की ही ‘विश्वरुपम’ का सीक्वल है जो कि साल 2013 में रिलीज हुई थी।
दोनों ही फिल्मों के ट्रेलर में कांटे की टक्कर होने वाली है क्योंकि जहां ‘टाइगर ज़िंदा है’ के ट्रेलर का इंतजार लोग सलमान और कटरीना की जोड़ी को दोबारा साथ में देखने के लिए कर रहे हैं। तो वहीं कल कमल हासन का जन्मदिन है। ऐसे में यह लाजमी बात है कि कमल हासन के सारे फैंस ‘विश्वरुपम 2’ के ट्रेलर को बार-बार देखेंगे।
जब यह दोनों ट्रेलर एक साथ रिलीज होंगे तो लोगों से किसको ज्यादा अच्छा रिस्पांस मिलेगा ? इसके साथ-साथ यह भी देखने वाली बात होगी कि कौन सा ट्रेलर 24 घंटे में सबसे ज्यादा व्यूज़ सोशल मीडिया पर पायेगा।
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमेंTwitterपर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।