बिग बॉस के सीजन 11 का धमाकेदार टीज़र रिलीज़, देखिए एक झलक

बिग बॉस के सीजन 11 का धमाकेदार टीज़र रिलीज़, देखिए एक झलक , मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस पिछले काफी दिनों से सुर्खियों में बना हुआ है। बिग बॉस का सीजन 11 जल्द ही शुरू होने वाला है। बिग बॉस के फैन्स के लिए खुशखबरी है, क्योंकि बिग बॉस 11 का प्रोमो अब रिलीज हो गया है।
प्रोमो की शुरुआत में सलमान खान अपनी बालकनी में प्लांट्स में पानी ड़ालते हुए नजर आ रहे हैं, वही पानी उनकी बालकनी के नीचे बैठे एक बुजुर्ग अंकल की चाय में गिरता है, जिससे वो सलमान खान पर भड़क जाते हैं और सलमान धीरे से पीछे हट जाते हैं।
Adding more fizz to your festive season! @BiggBoss with @BeingSalmanKhan. Presented by @iamappyfizz, Powered by @oppomobileindia @ColorsTV pic.twitter.com/gGe8JHb5UV
— Raj Nayak (@rajcheerfull) August 18, 2017
बिग बॉस 11 का यह प्रोमो काफी मजेदार है और सबसे खास बात यह है कि इस प्रोमो में सलमान खान अपनी शादी की बात करते हुए नजर आ रहे है। प्रोमो में सलमान खान एक महिला से कह रहे हैं कि अगर आप सिंगल होती तो शादी अब तक हो जाती। बिग बॉस 11 के प्रोमो को देखकर साफ लगता है कि ये सीजन काफी मजेदार होने वाला है।
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।