भारत की शूटिंग के लिए माल्टा पहुंचे सलमान खान, ट्वीट करके दी जानकारी

भारत की शूटिंग के लिए माल्टा पहुंचे सलमान खान, ट्वीट करके दी जानकारी, सलमान खान की फिल्म ‘भारत’ की शूटिंग माल्टा में शुरू हो गई है। इसकी जानकारी खुद सलमान ने ट्वीट कर दी है और साथ ही अपनी ये खास फोटो भी शेयर की है।
बीते दिन हमने आपको सलमान खान की एयरपोर्ट फोटोज दिखाईं थी और बताया था कि सुपरस्टार सलमान अपनी फिल्म ‘भारत’ के लिए माल्टा जा रहे हैं। एयरपोर्ट पर सलमान खान अपनी मां, बहन अलवीरा और जीजा अतुल अग्निहोत्री के साथ दिखे थे और जो उनके साथ माल्टा गए है।
बता दें कि ‘दबंग खान’ की इस फिल्म को अगले साल ईद के मौके पर रिलीज किए जाने की तैयारी है। फिल्म कई दशकों की कहानी कहेगी और इसमें सलमान खान 30 से लेकर 60 साल तक के व्यक्ति की जिंदगी पर्दे पर जीने वाले है। फिल्म में कई खतरनाक स्टंट्स भी दिखाई देंगे। जानकारी के लिए ये भी बता दें कि फिल्म की शूटिंग क्योंकि विदेशों में भी होनी है इसीलिए हर बार सलमान खान को देश छोड़ने से पहले कोर्ट की मंजूरी लेनी होगी।
सलमान खान की बहन और जीजा इस फिल्म के प्रोड्यूसर हैं जबकि ‘टाइगर जिंदा है’ फेम डायरेक्टर अली अब्बास जफर इस फिल्म को डायरेक्ट करने वाले हैं। भारत की शूटिंग का पहला शिड्यूल कुछ समय पहले ही मुंबई में पूरा हुआ था। इस शिड्यूल में सलमान खान के साथ दिशा पाटनी के भी सीक्वेंस थे और दोनों ने साथ में इसकी शूटिंग खत्म की थी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पहले शिड्यूल में सर्कस के सीन्स की शूटिंग हुई है और साथ ही एक गाना भी शूट किया गया है।
Starting the shooting schedule of #Bharat in Malta, lovely country . pic.twitter.com/SFVSY3iMes
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) August 10, 2018
इस गाने को काफी बड़े स्तर पर शूट किया गया था क्योंकि गाने में करीब 500 बैकग्राउंड डांसर्स ने हिस्सा लिया है। अब इस शूट के बाद फिल्म के कुछ हिस्सों को माल्टा में फिल्माया जाना है और इस बार इन सीन्स के लिए सलमान के साथ ‘दिलबर गर्ल’ नोरा फतेही भी शूट करने वाली है। नोरा फतेही फिल्म के शूट के लिए एक दिन पहले ही माल्टा के लिए निकल गईं थी और हमने इसकी जानकारी भी आपको दी थी।
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।