राधे के सेट पर वापस आकर अच्छा महसूस कर रहे सलमान खान

सलमान खान जहाँ एक तरफ कलर्स टीवी के पॉपुलर शो “बिगबॉस” को लेकर चर्चा में बने हुए हैं, वही साथ ही उनके फैंस के लिए एक और अच्छी खबर सामने आ रही है। दरअसल सलमान खान की फिल्म “राधे” की शूटिंग एकबार फिर से शुरू हो गई है, और फिल्म के सेट पर वापस आकर सलमान खान अच्छा महसूस कर रहे हैं।
देश में फैले महामारी के चलते फिल्म की शूटिंग रूकी हुई थी, लेकिन अब एकबार फिर धीरे-धीरे कई फिल्मों की शूटिंग शुरू हो गई है, यहाँ तक कि अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म “बेल बॉटम” की शूटिंग इसी महामारी में कम्प्लीट भी हुई है। अब सलमान खान की फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है।
फिल्म की शूटिंग दुबारा शुरू करने की जानकारी सलमान ने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस के साथ शेयर की है। सेट से अपनी एक तस्वीर शेयर कर उन्होंने कैप्शन में लिखा, “6 1/2 महीनों के बाद शूट पर वापस आया हूं…. अच्छा महसूस कर रहा हूँ #राधे।”
फोटो की बात करें तो उसमें सलमान खान का चेहरा नज़र नहीं आ रहा है, कैमरे की तरफ उनका बैक पोर्शन है। उनके अगल-बगल कारें और बाइक नजर आ रहीं हैं। देखकर लग रहा है कि ये फोटो फिल्म के किसी गाने की है।
फिल्म “राधे” से सलमान की एक झलक पाकर फैंस खुशी से झूम उठे हैं। सलमान के इस पोस्ट पर फैंस जमकर कमेंट कर सलमान खान की तारीफ कर रहे हैं, और फिल्म को लेकर अपनी उत्सुकता भी जाहिर कर रहे हैं।
फिल्म में दिशा पाटनी, सलमान की लेडीलव का किरदार निभाती नजर आएंगी। सलमान खान और दिशा के अलावा फिल्म में जैकी श्रॉफ, रणदीप हुड्डा और गौतम गुलाटी भी है। फिल्म में जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस देखने को मिलने वाला है।
फिल्म का डायरेक्शन प्रभुदेवा कर रहे हैं। वही इसे प्रोड्यूस सोहेल खान, अतुल अग्निहोत्री और सलमान खान मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं।
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।