पठान कभी रोते नहीं, सलीम खान ने किसको सुनाते हुए ये बात कही थी
पठान कभी रोते नहीं, सलीम खान ने किसको सुनाते हुए ये बात कही थी , जब सलमान जेल में थे। उनकी मां, उनके पिता सलीम खान और उनके चाचू उन्हें देखने जेल में आये थे, तो सलीम ने स्माइल करते हुए पूछा था कैसे हो, वहीं दूसरी तरफ उनके चाचू ने जब उनका हाल पूछा था तो सलमान ने उनसे कहा कि हां, मैं ठीक हूं।
उन्होंने मजाकिया अंदाज़ में कहा कि हां, ये जेल वन रूम स्वीट है। यह बात सुनते ही उनके चाचू रोने लगे, इस पर सलीम खान ने पूरे पठानी अंदाज़ में कहा कि पठान रोते नहीं हैं। इसलिए कभी रोना मत। जाहिर है सलमान जब भी ऐसे इमोशनल सीन करते होंगे और उनकी आंखों से आंसू आते होंगे तो उन्हें पिता की यह बात जरूर याद आ जाती होगी।
सलमान खान अपनी रियल लाइफ में भले ही अपने पापा की बात मान कर कभी आंसू से अपना दर्द जाहिर न करते हों, लेकिन रील लाइफ में वह कई बार रो चुके हैं, जिनमें उनकी फिल्में ‘हम दिल दे चुके सनम’, ‘सलाम ये इश्क़’, ‘बजरंगी भाईजान’, ‘हम साथ साथ है’, ‘जानेमन’, ‘बीवी नम्बर वन’ जैसी फिल्में प्रमुख हैं।
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।