सेल्समैन था पहले टाइगर ज़िंदा है का ख़तरनाक विलेन, चौंक गए ना!

सेल्समैन था पहले टाइगर ज़िंदा है का ख़तरनाक विलेन, चौंक गए ना! , सलमान खान की फिल्म टाइगर जिंदा है में फिल्म का विलेन काफी सुर्खियों में हैं। दरअसल टाइगर जिंदा हैं फिल्म में एक आतंकी संगठन के लीडर अबू उसमान के किरदार में नजर आने वाले एक्टर का असल नाम है सज्जाद डेडलाफ्रूज।
सज्जाद यूएई की एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का जाना माना नाम है। एक्टिंग करियर की शुरुआत करने से पहले सज्जाद अबु धावी में सेल्स मैन की नौकरी कर चुके हैं। सेल्स मैन की नौकरी के बाद उन्होंने पीआर मैनेजर के तौर पर भी काम किया। लेकिन उसी दौरान किसी डायरेक्टर ने उन्हें मॉल में देखा और मॉडलिंग का ऑफर दिया।
सज्जाद यूएई बेस्ड ईरानी एक्टर है जो कि कई फिल्मों और टीवी शो कर चुके हैं। इसके अलावा वह साल 2015 में रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म बेबी में डॉक्टर के किरदार में नजर आए थे।
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमेंTwitterपर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।