रवीना टंडन बन गई हैं लखन, देखिए उनका लाजवाब गेटअप

रवीना टंडन बन गई हैं लखन, देखिए उनका लाजवाब गेटअप , फराह खान का नया ‘लिप सिंग बैटल’ जल्द ही छोटे पर्दे पर दस्तक देने वाला हैं। फराह ने अपने नए शो की शूटिंग शुरु कर दी हैं। इस शो के अनुसार दो सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट्स को पॉपुलर बॉलीवुड गाने की लिप सिंकिंग करनी होगी। सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट्स ये टास्क ठीक से कर देगा वो जीत का हक़दार होगा। इसी सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में बॉलीवुड की मस्त मस्त गर्ल रवीना टंडन का नाम शामिल हो गया हैं।
‘लिप सिंग बैटल’ शो में रवीना ने अनिल कपूर का पॉपुलर किरदार ‘लखन’ को चुना हैं। रवीना शो में ‘माय नेम इज लखन’ के गाने पर ठुमके लगाने वाली है साथ ही, लिप सिंकिंग भी करेंगी। बता दें, पिछले दिनों फराह खान अभिनेत्री शबाना आजमी के साथ शो की शूटिंग की थी। इस दौरान शबाना ने दिए इंटरव्यू में कहा था, ‘वो मिस्टर इंडिया फिल्म के सुपरहिट गाने ‘काटे नही कटते’ पर परफार्म करना चाहती हैं।‘ खबर तो यह भी थी की, फराह ने ‘इश्कबाज’ के टीवी एक्टर्स नकुल मेहता और सुरभि चंदा के साथ शूटिंग की हैं। बता दें, नकुल एक बेहतरीन डांसर हैं। कहा जा रहा हैं की फराह इस शो में नकुल परफॉर्म भी कर सकते हैं।
GUESS Who??! Taking #LipSingBattle to another level!! Epic episode!! pic.twitter.com/As9Oj7EKTW
— Farah Khan (@TheFarahKhan) September 12, 2017
फराह खान ने सोशल अकाउंट पर एक फोटो साझा करते हुए इसकी जानकारी दर्शकों को दी हैं। सामने आयी तस्वीर में रवीना ‘लखन’ के अवतार में दिख रही हैं। उन्होंने ने लखन के तरह लाल रंग का शर्ट पहना हैं। और तो और जिस तरह ‘लखन’ के लुक में उनके सीने के बाल नजर आते थे। उसी तरह रवीना ने अभी अपना गेटअप किया हैं।
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।