शादी में जरूर आना का ये रीमेक सॉन्ग आपके तन बदन में आग लगा देगा

शादी में जरूर आना का ये रीमेक सॉन्ग आपके तन बदन में आग लगा देगा , राजकुमार राव इन दिनों एक के बाद एक एक्सपेरिमेंट करते नजर आ रहे हैं। अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाने के बाद अब राजकुमार अपने डांस से भी लोगों को दीवाना बनाने वाले हैं। अपनी आने वाली फिल्म शादी में जरूर आना के लेटेस्ट डांस नंबर में राजकुमार और कृति दर्शकों को नचाने के लिए तैयार हैं।
बता दें कि यह गाना इससे पहले साल 1979 में आई फिल्म नौकर में प्रयोग किया गया था। जया बच्चन और संजीव कुमार पर फिल्माया गया वह गीत किशोर कुमार और आशा भोसले ने गाया था। अब लगभग 40 साल बाद यह गाना गाया है ज्योतिका टंगरी और यासेर देसाई ने। इस फिल्म की एक्ट्रेस कृति खरबंदा इससे पहले फिल्म ‘गेस्ट इन लंदन’ में नजर आ चुकी हैं। इस बार राजकुमार राव के साथ उन्हें अपनी एक्टिंग के स्तर को ऊपर उठाने का मौका मिला है।
एक पुराने राजस्थानी-मारवाड़ी गीत ‘पल्लो लटके’ का रीमेक वर्जन सुनने और देखने दोनों में ही शानदार है। साथ ही राजकुमार और कृति की अदाएं इस गाने के साथ पूरी तरह से फिट बैठ रही हैं। क्लासिक बॉलीवुड डांस स्टेप्स और बैकग्राउंड के साथ यह गाना ट्रेडिशनल टच भी देता है। सबसे कमाल की बात है इस गाने के वीडियो में इस्तेमाल किये गए दुपट्टे। एलईडी झालरों से सजे दुपट्टे इस गाने और डांस की खूबसूरती को और भी बढ़ा रहे हैं। निर्देशक रत्ना सिन्हा की यह फिल्म 10 नवंबर को रिलीज होगी।
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।