पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री खड़ी हुई कंगना रनौत के खिलाफ

कंगना रनौत और कॉन्ट्रोवर्सीज हाथ में हाथ डाले चलती है। अभी तक तोह कंगना VS बॉलीवुड हुआ करता था अब कंगना के खिलाफ पूरी पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री बोल रही है। जब से कंगना ने किसानो के खिलाफ बोलना शुरू किया है और उन्होंने एक बुजुर्ग पंजाबी औरत को बिकिस बानो बताया जो 100 रुपए में प्रोटेस्ट करने आ जाती है।
हालांकि कंगना रनौत ने अपना ट्वीट फ़ौरन डिलीट कर दिया था लेकिन कई सितारों ने आगे बढ़कर उनको इस बात के लिए दुत्कारा। तब से कंगना रनौत भी एक के बाद एक किसानो के खिलाफ ट्वीट करती जा रही है। ऐसे में अब पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के सितारे एक जुट होकर कंगना के खिलाफ ट्वीट कर रहे हैं।
दिलजीत दोसांझ ने कंगना रनौत को क्लैरिफाई करने के लिए उस बुजुर्ग औरत महिंदर कौर का वीडियो शेयर किया था जो बात कंगना को अच्छी नहीं लगी। उसके बाद कंगना ने दिलजीत को करन जोहर का पालतू बोलै और दिलजीत ने भी जम कर जवाब दिया। कल पूरे दिन दोनों के बीच ट्विटर पर शब्दों की जंग चलती रही जिसमे अंत में दिलजीत ने लिखा,
“तोह भाई आज का लास्ट ट्वीट कंगना टीम यह पालतू मशहूर है चाटने में और मुद्दे को डाइवर्ट करने में। मुद्दा किसानो का है और हम किसानो के साथ है। शांत तरीके से। पंजाब की माँ से माफ़ी मांग लो अगर अपने कर्म ठीक करने है।”
सरगुन मेहता ने लिखा, “जैसे आपको अपनी बात कहना का हक़ है इन्हें भी है। बस फर्क यह है की आप बिना बात और मकसद के बोलती है और यह अपने हक़ के लिए लड़ रहे हैं। “
मीका सिंह ने लिखा, “मैं कंगना रनौत की बहुत इज्जत करता था। जब उनका ऑफिस टूटा मैंने उसके खिलाफ ट्वीट किया। लेकिन मुझे अब लगता है की मैं गलत था। कंगना एक औरत होने के नाते तुम्हे उस बुजुर्ग महिला को इज्जत देनी चाहिए। अगर थोड़ी शर्म है तोह उनसे माफ़ी मांगो। शेम ऑन यू “
बिग बोस 13 से पहचान में आने वाली हिमांशी खुराना ने लिखा, “आपके हिसाब से सरकार से सिक्योरिटी मांग लो लेकिन अपना हक़ नहीं। “
एम्मी वर्क ने भी लिखा, “शर्म आनी चाहिए आपको कंगना रनौत, इस संसार में लोगों से बढ़कर कुछ भी नहीं है। जब आपके ऑफिस का हल्का सा टुकड़ा तोडा गया था तोह आपने दुनिया सर पर उठा ली थी। यहाँ सरकार ने हमारा हक़ हमसे छीना है। “
कंगना के साथ लड़ाई में दिलजीत दोसांझ को बॉलीवुड सेलेब्स से भी सपोर्ट मिल रहा है। स्वरा भास्कर ने ट्वीट किया,”दिलजीत दोसांझ स्टार हैं। आपने तो दिल ही जीत लिया।
वहीं, ऋचा चड्ढा ने ट्वीट करते लिखा, ”मैं सार्वजनिक हित में आप सभी को यह बता रही हूं। प्लीज पंजाबियों के साथ लड़ाई में शामिल न हों।”
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।