सलमान की राह पर चले प्रभास, अनुष्का से शादी पर बोले, अभी सोचा नहीं

सलमान की राह पर चले प्रभास, अनुष्का से शादी पर बोले, अभी सोचा नहीं, पहले यह सवाल खाए जाता था कि सलमान खान आखिर शादी कब करेंगे। अब इस लिस्ट में बाहुबली स्टार प्रभास का नाम भी जुड़ गया है क्योंकि इन दिनों हर कोई यही जानने के लिए आतुर है कि आखिर उनका बाहुबली कब शादी के बंधन में बंधेगा।
प्रभास एक ऐसे अभिनेता है जो अपने काम को सौ प्रतिशत देने से नहीं चूकते हैं। फिल्म बाहुबली के लिए उन्होंने पूरे चार साल दिए और इस फिल्म की सफलता के पीछे उनका डेडीकेशन काफी मायने रखता है। अब प्रभास फिल्म साहो में नजर आने वाले हैं। यह फिल्म धमाकेदार एक्शन से भरपूर होगी और इस फिल्म में काम करने के लिए प्रभास काफी एक्साइटेड हैं।
काफी लम्बे समय से प्रभास का नाम अनुष्का शेट्टी के साथ जुड़ता आया है। हाल ही में इस बारे में प्रभास ने खुलकर बात की। प्रभास ने कहा है कि अभी मेरे फीमेल फैंस को चिंता करने की जरुरत नहीं है। मैं अभी शादी नहीं कर रहा हूँ। मैं तो इसके बारे में सोच भी नहीं रहा हूँ।
अनुष्का के साथ अपने लिंकअप्स की खबरों पर बात करते हुए प्रभास ने कहा कि ऐसी खबरें कॉमन होती है। मैं इसकी उम्मीद कर रहा था। अगर आप एक ही एक्ट्रेस के साथ दो से ज्यादा फिल्में करते हैं तो लोग ऐसी अफवाहें फैलाने लगते हैं। मेरे लिए यह नॉर्मल है। सलमान की तरह भले ही प्रभास अभी नखरे दिखा रहे हों लेकिन कहीं ऐसा ना हो कि वो भी ना सलमान की तरह ना ना करते करते ज़िंदगी बिता डालें।
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।