पूनम कौर ने बांधे निर्देशक सतीश वेगेसेना की तारीफ़ों के पुल

पूनम कौर ने बांधे निर्देशक सतीश वेगेसेना की तारीफ़ों के पुल, टॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री पूनम कौर ने अपने सोशल मीडिया काउंट में जाकर अपनी अगली फ़िल्म के निर्देशक सतीश वेगेसेना की जमकर तारीफ़ की।
पूनम ने लिखा सतीश फ़िल्म सर जुड़े हर सदस्य का कुछ यूं ख़्याल रखते थे, जैसे वो उनके अपने परिवार के सदस्य हों। पूनम ने अपनी ख़वाहिश जताते हुए कहा कि वो उम्मीद करती हैं कि सतीश आगे चलकर तेलुगू इंडस्ट्री के राजू हिरानी साबित हों !
निर्देशक सतीश वेगेसेना ने 2017 में रिलीज़ हुई तेलुगू फ़िल्म शतमनम् भवति का लेखन और निर्देशन दोनों किया था, जो तेलुगू इंडस्ट्री की बहुत बड़ी हिट फ़िल्म साबित हुई थी। इस फ़िल्म के लिए उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार से भी नवाज़ा गया था। अपने पोस्ट में पूनम ने इस बात का ज़िक्र किया है कि वो सिर्फ़ एक बेहद अच्छे इंसान ही नहीं हैं, बल्कि अपने साथ काम करनेवाले हर शख़्स के टैलेंट की कद्र करना भी बख़ूबी जानते हैं।
पूनम कौर अपनी आनेवाली फ़िल्म स्वर्ण खड्गम में एक अहम रोल में नज़र आएंगी और उन्हें इस बात का पूरा यकीन है कि फ़िल्म बॉक्स ऑफ़िस पर भी ख़ासा कमाल दिखाएगी। पूनम न सिर्फ मॉडल हैं बल्कि वह तमिल, तेलुगु और मलयालम भाषा की कई फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं। पूनम कौर ने 2006 में फिल्मों में अपना डेब्यू किया था और मिस तेलंगाना की ब्रैंड ऐंबैस्डैर भी रह चुकी हैं।
फैशन डिजाइनिंग में डिग्री लेने वाली पूनम कौर ने दक्षिण की फिल्मों के अलावा 2016 में आई हिंदी फिल्म जुनूनियत में भी काम किया था। इसके अलावा उन्होंने मोहन लाला और कमल हासन की ऐक्टिंग से सजी हिंदी फिल्म च्ए वेडनेसडे की रीमेक उन्नऊपोल ओरुवन में एक छोटा सा रोल भी किया था।
इसके बाद 2007 में पूनम फ़िल्म निकी और नीरज में निकी का किरदार निभाया। इस फ़िल्म में उनके प्रदर्शन के लिए पूनम को 2008 के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का पुरस्कार के लिए नामांकन मिला।
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।