पायल घोष की ऐसी है तमन्ना कि ऋषि कपूर के होश उड़ जाएंगे

पायल घोष की ऐसी है तमन्ना कि ऋषि कपूर के होश उड़ जाएंगे , फिल्म ‘पटेल की पंजाबी शादी’ के साथ बॉलीवुड में कदम रखने वाली अभिनेरी पायल घोष लाजवाब अभिनेत्री हैं। मात्र 23 साल की उम्र में ही पायल ने साउथ की 6 फिल्मे की है और बॉलीवुड में अपना लक आज़माने जा रहीं हैं।
फिल्म ‘पटेल की शादी’ में परेश रावल, ऋषि कपूर, वीर दास और पायल घोष मुख्य भूमिका में हैं। पायल कहना है कि, ‘मुझे शाहरुख़ खान सबसे ज्यादा पसंद है पर मै रणबीर कपूर के साथ काम करना चाहतीं हूँ।’
‘पटेल की पंजाबी शादी’ के ट्रेलर में दिखाया गया है कि एक गुजराती और एक पंजाबी परिवार की तकरार और उनके बच्चों की प्रेम कहानी को लेकर होती है। इसमें हंसमुख पटेल बने परेश रावल एकदम परंपरागत गुजराती व्यापारी और धार्मिक व्यक्ति दिख रहे हैं। वहीं ऋषि कपूर गुग्गी टंडन बनकर पंजाबियों वाली मस्ती और नशे में चूर दिखाए गए हैं। फिल्म के पंजाबी-हीरो वीर दास हैं जबकि उनकी गुजराती-हीरोइन की भूमिका पायल घोष निभा रही हैं।
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।