पार्थ समथान और अर्सलान गोनी ‘मैं हीरो बोल रहा हूं’ सिरीज में गैंगस्टर के लुक में आएंगे नजर

एकता कपूर के टीवी शो ‘कसौटी जिंदगी के’ लीड एक्टर पार्थ समथान एक गैंगस्टर के लुक में नजर आएगे। अपकमिंग वेब सीरीज में वह एक गैंगस्टर का रोल प्ले कर रहे हैं। इस वेब सीरीज का नाम ‘मैं हीरो बोल रहा हूं’। बता दें कि, टेलीविजन सिरीयल कसौटी के आखिरी एपिसोड को 3 अक्टूबर 2020 को ऑन-एयर किया गया। जिसके बाद 10 अक्टूबर से पार्थ मुंबई में ही वेब शो की शूटिंग शुरू करते दिखे। बता दें कि, ‘मैं हीरो बोल रहा हूं’ वेब शो गैंगस्टर अबू सलेम की कहानी पर आधारित है।
वहीं अब इस वेब सिरीज की शूटिंग पूरी की जा चुकी है । जिसके तहत केक कट करते हुए इसका सेलिब्रेशन सिरीज के लीड एक्टर पार्थ समथान और अर्सलान गोनी ने टीम के साथ मिलकर किया। वहीं एकता कपूर ने हाल ही में सिरीज के टीजर विडियो को शेयर किया था। जिसमें पार्थ के लुक को रिलीज किया गया था। जिसमें वह गैंगस्टर के किरदार में दिखे और फैंस एवं दर्शकों के बीच उत्सुकता बढ़ती दिखी!
पार्थ समथान और अर्सलान गोनी ने इस सिरीज के बारे में जानकारी देते हुए न्यूज हेल्पलाइन से बातचीत की और सिरीज की कहानी को बताया।
पार्थ समथान ने सिरीज के बारे में बताते हुए कहा,’ सिरीज अंडरवर्ल्ड क्राइम की जर्नी हैं जो बॉम्बे के 90 के दशक की जर्नी को दिखाएगा। और उसी दशक के किरदारों को इस सिरीज में दिखाया गया है। उस समय बॉम्बे का माहौल ही अलग था। सिरीज में उनके जिंदगी को जीने के समय को दिखाया जाएगा। वह समय जंहा पैसा बहुत बोलता था। हर कोई शहर का राजा बनना चाहता था।’
पार्थ समथान ने अपने लुक के बारे में बताया,’ संजय दत्त के कई सारी परफोर्मेंस के लुक से मेरे लुक को इंस्पायर किया गया। इस लुक के लिए मैंने 7 महीनों तक बाल नहीं काटा।’
अर्सलान ने अपने किरदार के बारे में बताया,’ मेरे किरदार का नाम लाला है जिससे पार्थ का किरदार मुझसे बहुत कुछ सिखता है और अंडरवर्ल्ड को एक्सप्लोर करता है। मेरा बहुत ही कॉमंन मैन स्टाइल वाला लुक हैं जिसे देखकर ही लोग उसके ट्रेंड को फोलो करते हैं। 90 का दौर सबके लिए ही पसंदीदा हैं..उस दौर को जीकर मजा आया।’ बता दें जल्द ही सिरीज की अधिक जानकारी दी जाएगी।
Source – News Helpline
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।