छोटे भाई से गणतंत्र दिवस पर होंगे अक्षय कुमार आमने सामने, जानिए कैसे

छोटे भाई से गणतंत्र दिवस पर होंगे अक्षय कुमार आमने सामने, जानिए कैसे , अक्षय कुमार और रजनीकांत की फ़िल्म 2.0 रिपब्लिक डे पर रिलीज़ नहीं होगी, इसका फ़ैसला अगस्त में ही हो चुका था। इसकी जगह अक्षय की एक और फ़िल्म पैडमैन रिलीज़ की जाएगी। लेकिन टक्कर अभी टली नहीं है।
पैडमैन की टक्कर नीरज पांडेय निर्देशित अय्यारी से होगी, जो अगले गणतंत्र दिवस पर रिलीज़ हो रही है। इस फ़िल्म में मनोज बाजपेयी और सिद्धार्थ मल्होत्रा लीड रोल निभा रहे हैं। सिद्धार्थ करण मल्होत्रा निर्देशित ब्रदर्स में अक्षय कुमार के छोटे भाई का किरदार निभा चुके हैं। 26 जनवरी को ये दोनों आमने-सामने होंगे।
अभी ‘2.0’ की रिलीज़ डेट का एलान नहीं किया गया है, मगर माना जा रहा है कि अप्रैल में रिलीज़ हो सकती है। ‘2.0’ की रिलीज़ में विलम्ब होने की वजह इसमें वीएफ़एक्स का काम बाक़ी होना बताया जा रहा है।
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमेंTwitterपर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।