नया गाना आया लेकिन फिल्म रिलीज़ होने के 13 दिन बाद

नया गाना आया लेकिन फिल्म रिलीज़ होने के 13 दिन बाद , ‘रईस’ को रिलीज 13 दिन हो रहे हैं और फिल्म का एक नया गाना रिलीज हुआ है। जाहिर तौर पर इसे फिल्म का माइलेज बढ़ाने के लिए जारी किया गया है। गाना रोमांटिक है और सुनने में अच्छा लग रहा है। गाने के बोल है ‘हल्का हल्का’। इसे सोनू निगम और श्रेया घोषाल ने गाया है। लंबे अरसे बाद दोनों का कोई डुएट सुनने को मिला है। गाने के वीडियो में शाहरुख खान और माहिरा को रोमांस करते हुए देखा जा सकता है।
शाहरुख खान की इस फिल्म का प्रचार अभी भी चल रहा है क्योंकि यह अच्छी चल रही है। यह फिल्म 25 जनवरी को रिलीज हुई थी। इसका निर्देशन राहुल ढोलकिया ने किया है। रेड चिलीज और एक्सेल इंटरटेंमेंट फिल्म के प्रेजेंटर हैं और एक्सेल इंटरटेंमेंट निर्माता हैं।
विदेश मे भी यह बढ़िया कर रही है। गल्फ देशों में इसे खूब पसंद किया जा रहा है। विदेश की कमाई भी 50 करोड़ से ऊपर है। बता दें कि फरहान अख्तर के प्रोडक्शन की यह फिल्म अच्छी कमाई कर रही है। इसने अभी तक 140 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है।
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।