तुम्हारी सुलू का एक और पोस्टर रिलीज़, विद्या बालन ने किया शेयर

तुम्हारी सुलू का एक और पोस्टर रिलीज़, विद्या बालन ने किया शेयर , विद्या बालन ने अपनी आने वाली फिल्म तुम्हारी सुलू का नया पोस्टर शेयर किया है। बॉलीवुड एक्ट्रैस विद्या बालन की अपकमिंग फिल्म ‘तुम्हारी सुलु’ का नया पोस्टर रिलीज हो गया है। ये पोस्टर काफी एट्रेक्टिव है। हाल ही में ट्विटर के जरिए विद्या ने इसे शेयर किया है।
Here comes the happiness ambassador…. Never a dull moment for #TumhariSulu! #MainKarSaktiHai@vidya_balan @TSeries @Manavkaul19 pic.twitter.com/HO1eNgAKXH
— ELLIPSIS ENT (@EllipsisEntt) October 31, 2017
फिल्म में दिखाया जाएगा की कैसे एक हाउसवाइफ आर.जे. बनती है। फिल्म में सुरेश त्रिवोणी और मानव कौल भी लीड रोल में नजर आने वाले हैं जो विद्या के पति की भूमिका में होंगे।
फिल्म में नेहा धूपिया भी रेडियो स्टेशन की बॉस की भूमिका निभाती दिखेंगी। ये फिल्म 17 नवंबर को रिलीज होने वाली है। इससे पहले फिल्म के कई पोस्टर और ट्रेलर रिलीज कर दिए गए है जिन्हें फैंस ने जबरदस्त रिस्पॉन्स दिया है।
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।